Marijuana Heart Attack Risk : बहुत लोग सोचते हैं कि मारिजुआना अब तो लीगल है तो क्या ही नुकसान होगा। लेकिन हाल ही में एक रिसर्च में सामने आया है जिसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है। इस रिसर्च में 19 से 59 की उम्र वाले लगभग 200 मिलियन लोगों का डेटा देखा गया है। इस रिसर्च में यह पाया गया है कि मारिजुआना (Marijuana) का इस्तेमाल करने से दिल की बीमारी (Heart Attack) से मरने का खतरा दोगुना हो जाता है।
इस स्टडी में निकला कि जो लोग मारिजुआना (Marijuana) यूज करते हैं, उनका दिल की बीमारी से मरने का रिस्क सीधा डबल हो जाता है।
ये जो ताजा रिसर्च सामने आई है उसमें साफ-साफ पता चला है कि जो लोग मारिजुआना (Marijuana) पीते हैं उनको दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने का रिस्क 29% तक बढ़ जाता है और स्ट्रोक का खतरा भी 20% ऊपर चला जाता है। और मजे की बात ये है कि जिन यंगस्टर्स को हार्ट अटैक या स्ट्रोक की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, उनमें से कई तो पहले से ना तो दिल के मरीज थे, ना ही स्मोकिंग करते थे। सीधा मतलब मारिजुआना खुद ही दिल के लिए खतरा (Heart Attack) बन सकता है किसी और फैक्टर की जरूरत नहीं।
डॉक्टर लोग भी अब बोलने लगे हैं कि मारिजुआना को तंबाकू जितना ही खतरनाक समझाना चाहिए वरना लेने के देने पड़ सकते हैं। डॉक्टर लिन सिल्वर—जिन्होंने इस स्टडी से जुड़ी हुई हैं खुद कहती हैं, डॉक्टरों को चाहिए कि लोगों से खुलकर मारिजुआना यूज के बारे में पूछें, और जैसे तंबाकू के लिए वार्निंग देते हैं वैसे ही इसके नुकसान भी समझाएं।
इस रिसर्च ने ये नहीं पूछा कि लोग गांजा कैसे ले रहे थे कोई धुआं उड़ा रहा था, कोई वेप मार रहा था, कोई एडिबल्स चबा रहा था या डैबिंग कर रहा था लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि ज्यादातर लोग तो सीधा-सीधा स्मोकिंग ही कर रहे होंगे। तंबाकू पीने से या खाने से भी दिल पर असर पड़ता है ये तो सब जानते हैं. डॉक्टर बेथ कोहेन भी बोलती हैं जब आप किसी चीज को जलाते हैं चाहे वह तंबाकू हो या भांग तो इससे जहरीले तत्व और कैंसर पैदा करने वाले पदार्थ निकलते हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं।
अब आप सोचेंगे कि बस धूम्रपान ही बुरा है? ऐसा नहीं है। खाने वाले एडिबल्स भी कम खतरनाक नहीं हैं। मई 2025 की एक स्टडी में देखा गया जिन लोगों ने THC (Tetrahydrocannabinol) वाले एडिबल्स खाए उनमें भी वही शुरुआती हार्ट डिजीज वाले लक्षण मिले जैसे सिगरेट फूंकने वालों में दिखते हैं।
मारिजुआना की पोटेंसी का खेल अब पूरा बदल गया है। आजकल जो माल बाजार में मिल रहा है उसमें THC की मात्रा 1970 के टाइम से कहीं ज्यादा है। सोचिए तब जो पत्ते मिलते थे वो हल्के-फुल्के थे अब तो सीधा 5 से 10 गुना ज्यादा ताकतवर। कैलिफ़ोर्निया की दुकानों में मिलने वाले प्रोडक्ट्स में तो THC का लेवल कंसंट्रेट 99% THC तक पहुंच गया है वेप्स में 80% से ज्यादा THC होता है।
सिर्फ ब्लड प्रेशर नहीं ये 5 कारण भी हैं हार्ट अटैक की वजह
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब इतनी ताकतवर चीज जब लोग लेंगे तो दिक्कतें तो होंगी ही। CDC कहती है कि अमेरिका में जो लोग मारिजुआना यूज करते हैं, उनमें से 30% को इसकी लत लग जाती है. यानी तीन में से एक तो पक्का फंस जाता है। और जितनी ज्यादा पोटेंसी, उतना ज्यादा खतरा। दिल की बीमारी का रिस्क भी बढ़ जाता है।
डॉक्टर तो साफ बोलते हैं कि अगर दिल की बीमारी का कोई चांस है तो मारिजुआना से दूर रहो या कम से कम सोच समझ कर इस्तेमाल करो। बहुत सारे बुजुर्ग दर्द या नींद के लिए इसे ट्राय करते हैं पर उन्हें पता ही नहीं होता कि ये उनके लिए कितना रिस्की हो सकता है।
Published on:
24 Jun 2025 04:38 pm