7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Methi Water Benefits: आंतों के लिए सुबह खाली पेट मेथी का पानी पीना फायदेमंद है या नहीं, जानिए यहां

Methi Water Benefits: अगर आप पेट से जुड़ी किसी भी समस्या से परेशान हैं तो मेथी का पानी आपके लिए एक असरदार घरेलू उपाय साबित हो सकता है। यह गैस, पेट की सूजन और लूज मोशन जैसी परेशानियों से राहत दिलाने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं कि नियमित रूप से मेथी का पानी पीने से और कौन-कौन से फायदे मिल सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

May 05, 2025

Methi Water Benefits

Methi Water Benefits

Methi Water Benefits: अगर आप सुबह की शुरुआत हेल्दी तरीके से करना चाहते हैं तो मेथी का पानी (Methi Ka Pani) आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आयुर्वेद में मेथी को एक औषधीय बीज माना गया है, जिसका इस्तेमाल पाचन से लेकर शुगर कंट्रोल तक में किया जाता है। खासतौर पर अगर आप इसे खाली पेट पीते हैं तो यह आंतों की सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। आइए जानते हैं कि मेथी का पानी पीने से आंतों को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। (Methi Water Benefits)

आंतों के लिए कैसे फायदेमंद है मेथी का पानी?

मेथी में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है जो आपके डाइजेस्टिव सिस्टम को बेहतर बनाती है। अगर आप सुबह खाली पेट मेथी का पानी (Fenugreek Wate) पीते हैं तो इससे आपकी आंतों की सफाई अच्छे से होती है और कब्ज की समस्या दूर हो सकती है। यह पानी आंतों में मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें: Methi Water Benefits: इन 6 लोगों को जरूर पीना चाहिए भींगा हुआ मेथी का पानी, सेहत के लिए है फायदेमंद

पेट की सूजन और गैस में राहत

आजकल की लाइफस्टाइल में गैस और पेट फूलने की समस्या आम हो गई है। मेथी का पानी (Fenugreek Water Empty Stomach) इन दिक्कतों में राहत देने का काम करता है। यह आपके पेट में गैस नहीं बनने देता और डाइजेशन को स्मूद बनाता है। जिन लोगों को एसिडिटी की शिकायत रहती है। उनके लिए भी यह पानी काफी असरदार हो सकता है।

मेटाबॉलिज्म को मजबूत करता है

सुबह खाली पेट मेथी का पानी पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है। जिससे आपका शरीर एनर्जी से भरपूर रहता है और वजन कंट्रोल में रहता है। जो लोग वेट लॉस की कोशिश कर रहे हैं, उनके लिए ये एक अच्छा घरेलू नुस्खा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Methi Water Side Effects: इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं पीना चाहिए मेथी का पानी, जानिए इसके नुकसान

पेट के कीड़ों से राहत

अगर पेट में कीड़ों की समस्या है तो मेथी का पानी इसमें काफी फायदेमंद हो सकता है। इसमें मौजूद नैचुरल एंटीबैक्टीरियल गुण पेट में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं। इससे पाचन ठीक रहता है और पेट हल्का महसूस होता है।

डायरिया और लूज मोशन में मददगार

मेथी के बीजों में ऐसे तत्व होते हैं जो दस्त या लूज मोशन जैसी समस्याओं में राहत पहुंचा सकते हैं। इसका पानी आंतों की सूजन को कम करता है और पेट को ठंडक देता है। आयुर्वेद में भी इसे डायरिया के घरेलू इलाज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

कैसे बनाएं मेथी का पानी?

इसे बनाना बहुत आसान है। रात को एक गिलास पानी में एक चम्मच मेथी दाना भिगो दें।

सुबह उठकर पानी को छान लें और खाली पेट पी लें।

आप चाहें तो बीजों को भी चबाकर खा सकते हैं।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।