6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Skincare Tips: मानसून के मौसम में भी मुस्कुराएगी त्वचा, आजमाएं ये 4 टिप्स

Monsoon Skincare Tips : घर-परिवार और ऑफिस के कामकाज की व्यस्तता के चलते ज्यादातर कामकाजी महिलाओं को अपनी देखभाल करने का समय नहीं मिलता। धूल-मिट्टी और नमी के कारण त्वचा की रंगत ही गायब हो जाती है। इन तरीकों को आजमाएं-

less than 1 minute read
Google source verification
Monsoon Skincare Tips

Monsoon Skincare Tips

Monsoon Skincare Tips

1. तुलसी और नीम का फेसवॉश: त्वचा की गहरी सफाई

Skincare Tips : मानसून के मौसम में तुलसी और नीम का फेसवॉश इस्तेमाल करें। इससे त्वचा की ठीक से सफाई हो जाएगी। इन दोनों का फटाफट फेस मास्क भी घर पर तैयार कर सकती हैं। नीम और तुलसी का पाउडर दही में मिलाकर लगाएं।

2. गुलाबजल का उपयोग: त्वचा की रंगत निखारें

Skincare Tips : गुलाबजल से त्वचा (Skincare) की रंगत निखारें। इसका इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। रोज वाटर को पानी में मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में डालकर फेसवॉश के बाद टोनिंग के लिए चेहरे पर स्प्रे करें। फेस पैक में मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा डीप क्लीन होती है। एलोवेरा जेल में गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाने से टैनिंग कम होती है।

3. हफ्ते में दो बार फेस मास्क का प्रयोग: प्राकृतिक निखार के लिए

Skincare Tips : इस मौसम में हफ्ते में दो बार फेस मास्क इस्तेमाल में लाएं। त्वचा साफ हो जाएगी। आसानी से घर में फेस मास्क तैयार कर सकते हैं। जैसे केला, बेकिंग सोडा और हल्दी मिलाकर फेस मास्क बना लें। शहद में हल्दी, केला, ओटमील और कई अन्य चीजें मिलाकर अच्छा फेस मास्क बन जाता है, जो त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है।

4. मैट मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन का प्रयोग: तैलीय त्वचा से बचाव

Skincare Tips : मानसून के मौसम में त्वचा तैलीय हो जाती है, इसलिए मैट मॉइश्चराइजर का उपयोग सबसे उपयुक्त होता है। यह त्वचा को मॉइश्चराइज़ करने के साथ-साथ उसे तैलीय भी नहीं बनाता। यदि आप बाहर सफर कर रही हैं, तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। यह त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है और टैनिंग की समस्या को भी कम करता है।

शहनाज हुसैन, सौंदर्य विशेषज्ञा