11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nail Health: सफेद, पीले या नीले नाखून? रंग देखकर जानिए कहीं छिपी तो नहीं कोई गंभीर बीमारी?

Nail Health: अगर आपके नाखूनों का रंग सफेद, पीला, नीला या उनमें धब्बे दिखाई देने लगे हैं तो इसे हल्के में न लें। यह आपके शरीर में चल रही किसी गंभीर समस्या की ओर इशारा हो सकता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Aug 28, 2025

nail health,Nail color,Nail infection,Nail texture, Nail growth,

Nail color health indicator|फोटो सोर्स – Freepik

Nail Health Warning Signs: हममें से ज्यादातर लोग नाखूनों को केवल ब्यूटी से जोड़कर देखते हैं। नेल पॉलिश, नेल आर्ट या पार्लर ट्रीटमेंट तक ही इसकी अहमियत समझते हैं। लेकिन हकीकत यह है कि नाखून सिर्फ हाथ-पैर की शोभा नहीं हैं, बल्कि ये हमारी भीतरी सेहत के आईने होते हैं। अक्सर डॉक्टर भी किसी बीमारी की शुरुआती झलक नाखूनों की रंगत और बनावट देखकर ही पहचान लेते हैं।अगर आपके नाखूनों का रंग सफेद, पीला, नीला या उनमें धब्बे दिखाई देने लगे हैं तो इसे हल्के में न लें। यह आपके शरीर में चल रही किसी गंभीर समस्या की ओर इशारा हो सकता है।आइए जानते हैं कि नाखूनों के अलग-अलग रंग और बदलाव किस बीमारी का संकेत हो सकते हैं।

पीले नाखून

नाखूनों का पीला होना सामान्य नहीं है। यह अक्सर फंगल इंफेक्शन या थायरॉइड संबंधी गड़बड़ियों की ओर इशारा करता है। साथ ही, विटामिन और मिनरल्स की कमी भी नाखूनों को पीला बना सकती है।

सफेद नाखून

अगर नाखून पूरी तरह सफेद नजर आ रहे हैं तो यह लिवर की समस्या जैसे पीलिया की तरफ इशारा कर सकता है। कई बार यह एनीमिया यानी आयरन की कमी की भी निशानी होता है। ऐसे में तुरंत जांच कराना जरूरी है।

नीले नाखून

अगर आपके नाखून नीले पड़ रहे हैं तो इसे बिल्कुल नजरअंदाज न करें। यह शरीर में ऑक्सीजन की कमी या फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों का चेतावनी संकेत है। ऐसे मामलों में तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

काले या भूरे धब्बे

नाखूनों पर लगातार गहरे काले या भूरे धब्बे दिखना गंभीर संकेत है। यह मेलानोमा (त्वचा कैंसर का एक प्रकार) का लक्षण हो सकता है। अगर धब्बे का आकार या रंग बदल रहा है तो तुरंत विशेषज्ञ से जांच कराएं।

लाल नाखून

नाखूनों का लाल होना अक्सर शरीर में सूजन या इंफेक्शन से जुड़ा होता है। कई बार यह हाई ब्लड प्रेशर या दिल की बीमारी की ओर भी इशारा करता है।

सफेद धब्बे

छोटे-छोटे सफेद धब्बे ज्यादातर मामलों में हानिरहित होते हैं और ये कैल्शियम या जिंक की कमी के कारण बनते हैं। लेकिन अगर बार-बार यह समस्या हो रही है, तो पोषण की जांच करवाना फायदेमंद रहेगा।