20 New Viruses More Dangerous Than Corona : जब भी किसी महामारी की बातें होती है तो सबसे पहले कोरोना की याद आती है इस खतरनाक महामारी को भूलना तो नामुमकिन है। इस वायरस ने न सिर्फ लाखों-करोड़ों लोगों की जिंदगी छीन ली बल्कि इंसानों के बीच जो दूरी और शक पैदा कर दिया। कोरोना (Corona) की टीस आज भी बाकी है। सोचो, रिश्ते-नाते, दोस्तीसब पर असर पड़ा। सबसे डरावनी बात ये है कि कोरोना कोई अकेला ऐसा वायरस नहीं है। लाइन में खड़े हैं पूरे 22 और वायरस बस मौका मिलते ही आफत बरपाने को तैयार है। अब ये सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं क्या ही होने वाला है आगे।
ये रिसर्च ऐसे टाइम पर आई है जब पूरी दुनिया अब भी कोविड-19 के नए-नए वेरिएंट्स से जूझ रही है। याद है 2019 में वुहान में पहली बार ये कोरोना वाला बखेड़ा हुआ था? वहीं का वो रिसर्च सेंटर जो चमगादड़ों वाले वायरस के चक्कर में फेमस हो गया। अब फिर वही चमगादड़ चर्चा में हैं कहीं से 22 ऐसे खतरनाक वायरस सामने आ सकते हैं जो इंसान को मारने से पहले पागल बना देंगे। मतलब मौत भी चैन से नहीं मिलेगी।
चीन के रिसर्चर्स तो हमेशा कुछ न कुछ खोज ही लेते हैं। इस बार युनान प्रांत में 2017 से 2021 के बीच 142 चमगादड़ों के किडनी टिशूज चेक किए और 22 वायरस पकड़ लिए। इनमें से दो तो बिलकुल हेंड्रा और निपाह जैसे निकले मतलब फिर से सिरदर्द बढ़ने की पूरी संभावना है।
ऊपर से एक अनजान बैक्टीरिया और क्लोसिएला युन्नानेंसिस नाम का कोई परजीवी भी मिला है नाम ही खतरनाक है। ये चमगादड़ फलों के बागानों और गांवों के आस-पास मंडरा रहे थे तो सोचो, अगर उनका पेशाब फलों पर गिर गया तो? बस वायरस सीधा इंसानों या जानवरों तक पहुंच सकता है और फिर फैलने में तो वक्त नहीं लगता।
ये वायरस चमगादड़ों के किडनी में पड़े हुए मिल गए हैं अब इंसानों या जानवरों तक भी पहुंच सकते हैं। कई बार ये बड़ी खतरनाक बीमारियां भी फैला सकते हैं ये बड़ी ही डराने वाली बात है। अभी तक कोई नई महामारी का सीधा सबूत तो नहीं मिला मगर रिसर्च वाले लोग पूरा टेंशन में हैं सब कुछ सीरियसली ले रहे हैं। उन्होंने कम से कम 20 नए वायरस ढूंढ लिए चमगादड़ों में उसमें भी दो हेनिपा वायरस और एक पैरासाइट का भी नाम आया है।
फिर डराने लगा कोरोना10 दिनों में 1200% से ज्यादा की बढ़ोतरी
Updated on:
26 Jun 2025 10:46 am
Published on:
25 Jun 2025 10:16 am