
Olympic Star Neeraj Chopra Face hernia Surgery for Persistent Groin Injury
Neeraj Chopra groin injury : भारतीय ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, जो मेन्स जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडलिस्ट हैं, अपनी लम्बे समय से चली आ रही ग्रोइन इंजरी (Groin injury) के लिए सर्जरी करवाने पर विचार कर रहे हैं। इस समय वह जर्मनी में अपनी हर्निया की जांच (Hernia examination) के लिए गए हैं, जिससे उनकी भविष्य की परफॉर्मेंस पर कोई असर न पड़े।
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra groin injury) को ग्रोइन में दर्द के कारण काफी परेशानी हो रही है, जिसे हर्निया (Hernia) माना जा रहा है। उनकी यह चोट काफी समय से उनके लिए मुसीबत बनी हुई है और उनकी परफॉर्मेंस को प्रभावित कर रही है। जर्मनी में हर्निया (Hernia) के विशेषज्ञों से परामर्श करने के बाद, यह उम्मीद की जा रही है कि नीरज की इस समस्या का हल सर्जरी के माध्यम से हो सकता है।
हर्निया (Hernia) एक ऐसी स्थिति है जिसमें कोई अंग, आमतौर पर आंतें, अपनी सामान्य स्थिति से बाहर निकलकर शरीर के किसी अन्य भाग में चली जाती हैं। सबसे सामान्य प्रकार का हर्निया (Hernia) है इंग्वाइनल हर्निया, जिसमें पेट की वसा या आंतों का हिस्सा निचले पेट की दीवार में किसी कमजोर स्थान से बाहर निकलता है। इंग्वाइनल हर्निया (Inguinal Hernia) पुरुषों में महिलाओं की तुलना में अधिक पाया जाता है।
इंग्वाइनल हर्निया (Inguinal Hernia) कई कारणों से हो सकता है, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं:
इंग्वाइनल हर्निया (Inguinal Hernia) एक शुद्ध सर्जिकल समस्या है और इसे बिना आपातकाल की स्थिति उत्पन्न हुए इलाज करवाना चाहिए। सर्जरी के दौरान मांसपेशियों के बीच एक जाली रखी जाती है, जो एक मजबूत बैरियर का काम करती है। यह सर्जरी आमतौर पर कीहोल लैप्रोस्कोपिक या रोबोटिक तकनीक से की जाती है।
डॉ. मयंक मदान के अनुसार, हर्निया के इलाज में ट्रस या सपोर्टिव गारमेंट का उपयोग आधुनिक चिकित्सा में नहीं किया जाता। यह सिर्फ उन मरीजों के लिए माना जाता है जो एनेस्थीसिया के जोखिमों के कारण सर्जरी के लिए फिट नहीं हैं।
सर्जरी के बाद, व्यक्ति को 24 घंटों के भीतर छुट्टी दे दी जाती है और आमतौर पर वह 3 से 4 दिनों के भीतर सभी नियमित गतिविधियों को फिर से शुरू कर सकता है।
Updated on:
13 Aug 2024 03:14 pm
Published on:
13 Aug 2024 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
