Parrot Fever Outbreak in Europe : यूरोप में इस समय एक खतरनाक बीमारी फैल रही है, जिसे 'Parrot Fever' (Psittacosis) के नाम से जाना जाता है. यह एक बैक्टीरिया से फैलने वाला रोग है, जो मुख्य रूप से तोतों और दूसरे पक्षियों में पाया जाता है, लेकिन ये इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है.
Parrot Fever Outbreak in Europe : यूरोप में इन दिनों एक खतरनाक बीमारी फैल रही है, जिसे 'तोता बुखार' (Psittacosis) कहा जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, इस बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण के कारण अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह बीमारी 'क्लेमीडिया साइटेसी' नामक बैक्टीरिया से होती है, जो असल में तोतों को संक्रमित करता है। मगर ये बैक्टीरिया इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है और इससे निमोनिया जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है।
संक्रमित तोते से निकलने वाले सांस, मल या पंखों की धूल में ये बैक्टीरिया मौजूद होता है। इन्हें सांस के जरिए शरीर में लेने से इंसान भी संक्रमित हो सकता है। तोते पालने वाले, मुर्गी पालने वाले, पशु चिकित्सक और बगीचे में काम करने वाले लोगों को इस बीमारी का खतरा ज्यादा होता है।
यह भी पढ़ें-खांसी, जुकाम, बुखार? इन घरेलू नुस्खों से पाएं राहत, जिएं बेफिक्र
इस बीमारी के कुछ सामान्य लक्षण हैं:
- बुखार और ठंड लगना
- सिरदर्द
- बदन दर्द
- सूखी खांसी
- अगर आपको ये लक्षण दिखाई दें, तो देर किए बिना डॉक्टर से सलाह लें।
यह भी पढ़ें-सिर्फ बुखार ही नहीं! चिकनगुनिया बढ़ा सकता है दिल-किडनी रोगों से मृत्यु का खतरा!
तोता बुखार (Parrot Fever) से बचने के लिए इन सावधानियों का पालन करें:
- तोते के पिंजरे को साफ करते समय मास्क पहनें।
- तोते को छूने के बाद अच्छी तरह से हाथ धो लें।
- बीमार तोते के पास जाने से बचें।
- अगर आपको तोते पालने का शौक है, तो उसे किसी प्रतिष्ठित ब्रीडर से ही खरीदें।
याद रखें, थोड़ी सी सावधानी से आप खुद को और अपने परिवार को इस बीमारी से बचा सकते हैं।