Device for Brain Surgery : पटना एम्स के डॉक्टरों ने एक क्रांतिकारी डिवाइस विकसित किया है, जो अब न्यूरो सर्जरी में अमेरिकी या विदेशी उपकरणों पर निर्भरता को खत्म करेगा। इस डिवाइस को भारत सरकार से 20 साल का पेटेंट मिल चुका है और इसका उपयोग स्पाइन, ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन में चोट की सर्जरी में किया जाएगा।