19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Natural glow : प्राकृतिक ग्लो चाहिए तो रोज करें अनानास का इस तरह उपयोग

Natural glow : आप रूखी और बेजान त्वचा से परेशान हो गई हैं और अपने चेहरे पर प्राकृतिक निखार चाहती हैं। तो आज से ही अनानास का इस तरह उपयोग करें।

2 min read
Google source verification
Natural glow

Natural glow

अनानास ऐसा फल है। जो आपकी सेहत के साथ ही आपकी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है। अगर आप इसका उपयोग करते हैं। तो आपके चेहरे पर प्राकृतिक निखार आने लगेगा। क्योंकि इसमें विटामिन बी और सी होता है। जो आपकी रूखी और बेजान त्वचा को दूर कर आप के चेहरे में निखार लाता है।

अनानास में beta-carotene होता है। जो आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और चेहरे पर नजर आने वाले कील मुंहासे और दाग धब्बों को भी दूर करता है। इसलिए आप अनानास का कुछ इस तरह उपयोग करें।

यह भी पढ़ें - चेहरे से मृत त्वचा हटाने के लिए घर में करें ये उपाय।

दूध के साथ बनाए फेस पैक-

अनानास का फेस पैक आप दूध के साथ बना सकते हैं। इसके लिए आप पहले अनानास को अच्छे से मैश कर लें और इसमें दो तीन चम्मच दूध डालें और इसे पेस्टनुमा बनाकर अपने चेहरे से लेकर गर्दन तक पर लगाएं और आधा घंटा या फिर जब तक सुख ना जाए। तब तक लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे में प्राकृतिक ग्लो आएगा।

यह भी पढ़ें - करेले का जूस सेहत के साथ त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद है।

बेसन के साथ अनानास-

अनानास का फेस पैक बेसन के साथ भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको दो चम्मच अनानास में दो चम्मच बेसन यानी दोनों बराबर मात्रा में और कुछ बूंद गुलाब जल की डालें और इसे अच्छे से मिलाकर चेहरे से लेकर गर्दन तक पर लगाएं। इससे आपके चेहरे के दाग धब्बे भी हल्के होंगे और अनानास आपकी त्वचा के छिद्रों में गहराई तक जमा टॉक्सिंस को भी बाहर निकालने में मदद करेगा। इससे आपके चेहरे के दाग धब्बे कील मुंहासे और अन्य रेखाएं डेड स्किन आदि से भी निजात मिलेगी।

यह भी पढ़ें - बार बार आते हैं चक्कर, घूमने लगता है सिर तो यह करें उपाय।

ग्रीन टी और अनानास

ग्रीन टी और अनानास को मिलाकर भी आप फेस पैक तैयार कर सकते हैं। आप एक चम्मच ग्रीन टी को बारीक पीस लें और इसमें अनानास के साथ शहद की कुछ बूंदे मिलाकर चेहरे से लेकर गर्दन तक पर लगाएं और आधे घंटे तक लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। यह आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करेगा और आपकी त्वचा मुलायम और निखरी हुई नजर आएगी।

यह भी पढ़ें - रूखे ओर बेजान बालों को रेशमी और स्वस्थ बनाने के लिए अपनाएं ये उपाय।

पपीते के साथ फेस पैक-

आप अपने चेहरे को दमकाने के लिए पपीता और अनानास का फेस पैक तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप चार चम्मच मैश किया हुआ अनानास और 3 चम्मच पपीते दोनों को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और करीब आधा घंटा रहने दें। इसके बाद चेहरे को धो सकते हैं। पपीता प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होता है। जो त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करता है। क्या आपकी त्वचा से डेड स्किन को भी हटाता है।