Rajma Side Effects for Kidney : राजमा जिसे किडनी बीन्स भी कहते हैं, भारतीय खाने में एक बहुत ही पॉपुलर और प्रोटीन से भरपूर चीज है। राजमा-चावल का कॉम्बो, खासकर उत्तर भारत में, लोगों को बहुत पसंद आता है। इसमें प्रोटीन, आयरन और कार्बोहाइड्रेट्स खूब होते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजमा खाना (Rajma Side Effects for Kidney) हर किसी के लिए अच्छा नहीं होता? कुछ खास हेल्थ कंडीशंस में ये फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान भी कर सकता है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अगर कुछ बीमारियों से जूझ रहे लोग राजमा खाते हैं, तो ये उनके लिए धीरे-धीरे जहर का काम कर सकता है।
जानिए किन लोगों को राजमा (Rajma Side Effects for Kidney) से दूरी बनाकर रखनी चाहिए और इसके क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि कहीं आप भी उन लोगों में से तो नहीं जिन्हें राजमा नहीं खाना चाहिए, तो पढ़ें।
अगर आपको अक्सर गैस या एसिडिटी की शिकायत रहती है, तो राजमा से थोड़ा दूर ही रहें। दरअसल, राजमा में कुछ ऐसे कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट्स और फाइबर होते हैं, जिन्हें पचाना कुछ लोगों के पेट के लिए मुश्किल हो जाता है।
इसी वजह से राजमा खाने के बाद आपको गैस, पेट फूलना, अपच या पेट में भारीपन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। तो, अगर आपका पेट थोड़ा सेंसिटिव है, तो राजमा खाने से पहले सोच-समझ लें।
किडनी पेशेंट को कौन से बीजों का सेवन करना चाहिए
अगर आपको गठिया (गाउट) या जोड़ों में दर्द की समस्या है, तो राजमा आपके लिए अच्छा नहीं है। राजमा में प्यूरिन नाम का एक तत्व ज्यादा होता है। जब हम राजमा खाते हैं, तो यह प्यूरिन हमारे शरीर में जाकर यूरिक एसिड में बदल जाता है।
शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने से गठिया, जोड़ों का दर्द और सूजन जैसी दिक्कतें और भी बढ़ सकती हैं। इसलिए, जिन लोगों को पहले से ही हाई यूरिक एसिड या गाउट की समस्या है, उन्हें राजमा बहुत कम खाना चाहिए या हो सके तो बिल्कुल नहीं खाना चाहिए।
अगर आपको किडनी से जुड़ी कोई समस्या है, तो राजमा से दूर रहना ही बेहतर होगा। राजमा में ढेर सारा प्रोटीन और प्यूरिन होता है, जो आपकी किडनी पर ज्यादा जोर डाल सकता है।
जिन लोगों को क्रॉनिक किडनी डिजीज (पुरानी किडनी की बीमारी) है या जिनकी किडनी कमज़ोर है उन्हें राजमा बिल्कुल नहीं खाना चाहिए। इसे खाने से यूरिक एसिड का स्तर बढ़ सकता है और आपकी किडनी से जुड़ी दिक्कतें और भी बढ़ सकती हैं।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
Published on:
16 Jun 2025 05:50 pm