23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Screwworms News : दुनियाभर में मक्खी का खौफ! जानिए क्या है ये स्क्रूवर्म परजीवी और कितना खतरनाक है

Screwworms: स्क्रूवर्म एक मक्खी का लार्वा है जो गर्म खून वाले जानवरों के खुले घावों में अंडे देती है। वहीं कुछ मामलों में ये इंसानों को भी प्रभावित कर सकता है। आइए जानते हैं ये स्क्रूवर्म कितना खतरनाक है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anamika Mishra

Aug 27, 2025

Screwworms, Screwworms news, Screwworm treatment,

स्क्रूवर्म एक ऐसी बीमारी है जो मक्खी से फैलती है। Image Source: Meta AI)

Screwworms Virus: हाल में में अमेरिका में स्क्रूवर्म नामक बीमारी का मामला सामने आया। हालांकि, अमेरिका ने इस बीमारी को सालों पहले खत्म कर दिया था, लेकिन एक बार फिर ये सामने आ गया है. स्क्रूवर्म एक ऐसी बीमारी है जो मक्खी से फैलती है। इस आर्टिकल में जानते हैं कि ये स्क्रूवर्म कितना खतरनाक है और ये कैसे जानवरों और इंसानों को प्रभावित करता है।

स्क्रूवर्म बीमारी क्या है? (What Is Screwworm Disease)

स्क्रूवर्म बीमारी 'न्यू वर्ल्ड स्क्रूवर्म' के लार्वा से होती है। स्क्रूवर्म मक्खी से फैलने वाली एक परजीवी बीमारी है। ये बीमारी गर्म खून वाले जानवरों (जैसे गाय, भेड़, बकरी, कुत्ते, और घोड़े) में होती है। लेकिन, कुछ मामलों में यह इंसानों को भी प्रभावित कर सकती है। ये बीमारी तब होती है जब स्क्रूवर्म मक्खी किसी जानवर के खुले घाव, जैसे कट, खरोंच के निशान पर अंडे देती है। ये अंडे कुछ ही घंटों में लार्वा में बदल जाते हैं, जिन्हें 'स्क्रूवर्म' कहा जाता है। ये लार्वा चोट के अंदर जीवित टिशूज को खाने लगते हैं, जिसके कारण घाव और गहरा हो जाता है।

जानवरों के लिए बेहद खतरनाक (Dangerous For Animals)

स्क्रूवर्म मक्खियां बहुत तेजी से प्रजनन करती हैं और अंडे देती हैं। जिसस, इस बीमारी को फैलने में ज्यादा समय नहीं लगता है। स्क्रूवर्म लार्वा जीवित टिशूज भी खाते हैं. इससे जानवरों के शरीर में गहरे घाव हो जाते हैं और उनकी मौत भी हो सकती है. ये बीमारी तेजी से फैलने के कारण पशुओं की आबादी को भारी नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे कृषि और अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ सकता है।

इंसानों पर क्या प्रभाव पड़ता है? (Effect On Humans)

यह बीमारी इंसानों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है। अगर किसी इंसान को ये बीमारी हो जाए तो उसके लक्षण जानवरों जैसे ही होते हैं। वहीं घाव वाली जगह पर दर्द, सूजन और लालिमा हो सकती है और घाव से दुर्गंध भी आ सकती है। वहीं, अगर इस बीमारी का इलाज ना किया जाए तो यह बीमारी खतरनाक साबित हो सकती है।