अचानक होने वाले दांत के दर्द को भगाने के लिए घरेलू उपाय: रसोई में मिलेगी दर्द की राहत
जयपुरPublished: Sep 08, 2023 03:34:44 pm
Tooth pain home remedy : दांतों का दर्द (Toothache) अचानक आने वाला दर्द हो सकता है और यह बहुत ही तकलीफदेह हो सकता है। रात के समय इस तरह का दर्द और भी बढ़ जाता है, क्योंकि तब आपको ताकत से सोने की कोशिश करनी पड़ती है।


Tooth pain home remedy
Tooth pain home remedy : दांतों का दर्द (Toothache) अचानक आने वाला दर्द हो सकता है और यह बहुत ही तकलीफदेह हो सकता है। रात के समय इस तरह का दर्द और भी बढ़ जाता है, क्योंकि तब आपको ताकत से सोने की कोशिश करनी पड़ती है। लेकिन फिक्सिंग इस परेशानी के लिए आपके रसोई में ही कुछ उपाय मौजूद हो सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे नुस्खे देंगे जिन्हें आप अपने रसोई में ही पाएंगे और जो दांत में दर्द को तुरंत कम कर सकते हैं।