scriptखांसी नहीं, ये हो सकते हैं TB के असली लक्षण, चौंकाने वाला खुलासा | TB Diagnosis Cough No Longer the Key Symptom Study Finds | Patrika News
स्वास्थ्य

खांसी नहीं, ये हो सकते हैं TB के असली लक्षण, चौंकाने वाला खुलासा

एक नए शोध में पाया गया है कि टीबी (Tuberculosis) की पहचान के लिए सिर्फ लगातार खांसी (Cough) होना नहीं है। यह शोध चिकित्सा पत्रिका “लैंसेट संक्रामक रोग” में प्रकाशित हुआ है।

Mar 13, 2024 / 01:17 pm

Manoj Kumar

tuberculosis.jpg

TB Diagnosis Cough No Longer the Key Symptom Study Finds

टीबी (TB) का पता लगाने का तरीका बदला जाएगा: खांसी ही एकमात्र निशानी नहीं
– अब तक खांसी (Cough) को ही टीबी (TB) का मुख्य लक्षण माना जाता था.
– नई स्टडी में पाया गया कि 80% से ज्यादा टीबी (TB) के मरीजों में खांसी (Cough) नहीं होती.
– अध्ययन के अनुसार टीबी (TB) का पता लगाने के लिए नए तरीकों की जरूरत है.
– अभी तक, डॉक्टर टीबी (TB) का पता लगाने के लिए मुख्य रूप से खांसी (Cough) के लक्षण पर ध्यान देते थे. लेकिन हाल ही में एक नई स्टडी में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. इस शोध के नतीजे बताते हैं कि टीबी (TB) के ज्यादातर मरीजों में खांसी नहीं होती!

यह भी पढ़ें-खांसी और निगलने में परेशानी? ये हो सकते हैं Thyroid Cancer के 6 शुरुआती संकेत

अध्ययन में क्या पाया गया?

यह अध्ययन चिकित्सा पत्रिका “लैंसेट इन्फेक्शियस डिजीज” में प्रकाशित हुआ है.
इसमें अफ्रीका और एशिया के 6 लाख से ज्यादा लोगों पर शोध किया गया.
नतीजों के अनुसार, 82.8% टीबी (TB) मरीजों में लगातार खांसी नहीं थी और 62.5% को तो बिल्कुल भी खांसी नहीं थी.

यह भी पढ़ें-खांसी, जुकाम, बुखार? इन घरेलू नुस्खों से पाएं राहत, जिएं बेफिक्र


क्यों जरूरी है बदलाव?
डॉक्टर खांसी (Cough) के आधार पर ही ज्यादातर टीबी (TB) का पता लगाते हैं.
अगर 80% से ज्यादा मरीजों में खांसी (Cough) नहीं होती, तो बहुत सारे मामले छूट सकते हैं.
इससे टीबी (TB) का इलाज देरी से होगा और बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ जाएगा.
अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि टीबी के निदान के लिए नए तरीकों को अपनाना जरूरी है, खासकर एक्स-रे जांच और नये सस्ते टेस्ट विकसित करने पर ध्यान देना चाहिए.

Home / Health / खांसी नहीं, ये हो सकते हैं TB के असली लक्षण, चौंकाने वाला खुलासा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो