
TB Diagnosis Cough No Longer the Key Symptom Study Finds
टीबी (TB) का पता लगाने का तरीका बदला जाएगा: खांसी ही एकमात्र निशानी नहीं
- अब तक खांसी (Cough) को ही टीबी (TB) का मुख्य लक्षण माना जाता था.
- नई स्टडी में पाया गया कि 80% से ज्यादा टीबी (TB) के मरीजों में खांसी (Cough) नहीं होती.
- अध्ययन के अनुसार टीबी (TB) का पता लगाने के लिए नए तरीकों की जरूरत है.
- अभी तक, डॉक्टर टीबी (TB) का पता लगाने के लिए मुख्य रूप से खांसी (Cough) के लक्षण पर ध्यान देते थे. लेकिन हाल ही में एक नई स्टडी में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. इस शोध के नतीजे बताते हैं कि टीबी (TB) के ज्यादातर मरीजों में खांसी नहीं होती!
यह भी पढ़ें-खांसी और निगलने में परेशानी? ये हो सकते हैं Thyroid Cancer के 6 शुरुआती संकेत
अध्ययन में क्या पाया गया?
यह अध्ययन चिकित्सा पत्रिका "लैंसेट इन्फेक्शियस डिजीज" में प्रकाशित हुआ है.
इसमें अफ्रीका और एशिया के 6 लाख से ज्यादा लोगों पर शोध किया गया.
नतीजों के अनुसार, 82.8% टीबी (TB) मरीजों में लगातार खांसी नहीं थी और 62.5% को तो बिल्कुल भी खांसी नहीं थी.
यह भी पढ़ें-खांसी, जुकाम, बुखार? इन घरेलू नुस्खों से पाएं राहत, जिएं बेफिक्र
क्यों जरूरी है बदलाव?
डॉक्टर खांसी (Cough) के आधार पर ही ज्यादातर टीबी (TB) का पता लगाते हैं.
अगर 80% से ज्यादा मरीजों में खांसी (Cough) नहीं होती, तो बहुत सारे मामले छूट सकते हैं.
इससे टीबी (TB) का इलाज देरी से होगा और बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ जाएगा.
अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि टीबी के निदान के लिए नए तरीकों को अपनाना जरूरी है, खासकर एक्स-रे जांच और नये सस्ते टेस्ट विकसित करने पर ध्यान देना चाहिए.
Updated on:
13 Mar 2024 01:17 pm
Published on:
13 Mar 2024 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
