8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Home Remedies For Migraine: माइग्रेन की वजह से फटता है सिर? ये 5 घरेलू उपाय दिला सकते हैं जल्दी राहत

Home Remedies For Migraine: अगर माइग्रेन की वजह से आपका सिर बार-बार फटता है और दवाइयों का असर नहीं हो रहा तो ये खबर आपके लिए है। यहां जानिए 5 आसान घरेलू उपाय के बारे में जो आपको सिरदर्द से जल्दी राहत दिला सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

Apr 17, 2025

Home Remedies For Migraine

Home Remedies For Migraine

Home Remedies For Migraine: आजकल की तेज भागदौड़ वाली जिंदगी में सिरदर्द की शिकायत बहुत आम हो गई है। लेकिन अगर यह दर्द बार-बार होता है तो यह साधारण सिरदर्द नहीं बल्कि माइग्रेन हो सकता है। माइग्रेन एक तरह का न्यूरोलॉजिकल समस्या है। जिसमें सिर में तेज धड़कन जैसा दर्द होता है। इसके साथ उल्टी आना, मतली लगना, रोशनी या तेज आवाज से परेशानी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।

कुछ लोगों को माइग्रेन का दर्द इतना तेज होता है कि वे ना कुछ बोल पाते हैं, ना सुन पाते हैं और ना ही काम कर पाते हैं। यह दर्द कुछ घंटों से लेकर कई बार 2-3 दिन तक बना रह सकता है।

अगर आप भी माइग्रेन से परेशान हैं और हर बार दवाइयों का सहारा नहीं लेना चाहते तो कुछ घरेलू उपाय आपके लिए राहत का काम कर सकते हैं। आइए जानते हैं 5 ऐसे आसान और असरदार घरेलू नुस्खे के बारे में जो माइग्रेन के दर्द को कम कर सकते हैं।

1. अदरक की चाय

    अदरक में दर्द को कम करने वाले प्राकृतिक गुण होते हैं। यह माइग्रेन के साथ होने वाली मतली को भी कम करता है। एक कप पानी में आधा चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक डालकर उबाल लें। 5 मिनट तक पकने के बाद इसे छानकर पी लें। अगर आप दिन में 1-2 बार पीते है तो इससे आपको फायदा मिल सकता हैं।

    यह भी पढ़ें: क्या माइग्रेन का परमानेंट इलाज है? इन उपायों से मिल सकती है राहत

    2. पेपरमिंट ऑयल से सिर की मालिश करें

      पेपरमिंट यानि पुदीना ठंडक पहुंचाने वाला होता है। इसके तेल से सिर पर हल्के हाथों से मालिश करने से मांसपेशियों का तनाव कम होता है और माइग्रेन का दर्द धीरे-धीरे शांत होने लगता है। आप इसे माथे, गर्दन और कनपटी पर भी लगा सकते हैं। इससे आपको जल्द राहत मिल सकता हैं।

      3. ठंडी पट्टी रखें

        माइग्रेन के दर्द में माथे पर ठंडा पानी या बर्फ की पट्टी रखना बहुत फायदेमंद होता है। इससे सिर की नसों को ठंडक मिलती है और दर्द में जल्दी आराम आता है। एक कपड़े को ठंडे पानी में भिगोकर माथे पर रखें या फिर आइस पैक का इस्तेमाल करें।

        यह भी पढ़ें:Muskmelon Side Effects: इन 3 लोगों को नहीं खाना चाहिए खरबूजा, वरना सेहत को हो सकता है नुकसान

        4. थोड़ी कैफीन लें

          थोड़ी मात्रा में कैफीन जैसे चाय या कॉफी माइग्रेन के दर्द को कम कर सकती है। लेकिन ध्यान रहे कि ज्यादा कैफीन लेने से उल्टा असर हो सकता है। हफ्ते में 2-3 बार एक कप कॉफी या ब्लैक टी पीना फायदेमंद हो सकता है।

          5. अच्छी नींद और नियमित दिनचर्या अपनाएं

            असंतुलित नींद भी माइग्रेन का बड़ा कारण बन सकती है। रोजाना एक तय समय पर सोना और उठना जरूरी है। मोबाइल, लैपटॉप और टीवी को सोने से कम से कम 1 घंटे पहले बंद कर दें ताकि दिमाग को आराम मिले और नींद गहरी हो।

            डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।