
होठों को बार-बार चबाना, होंठों पर बार-बार जीभ फेरते हैं या कम पानी पीने के कारण भी हमारे होठ फटने लगते हैं।
मौसम के बदलने से होंठों की नमी चली जाती है जिस कार हमारे होठ फटने लग जाते हैं। बदलते मौसम में हमें अपने होठों का ध्यान रखना चाहिए ताकि कि वो हमेशा कोमल, मुलायम और खूबसूरत बने रहें। तो हम आपको बता रहे हैं कि होंठ फटने के क्या-क्या कारण होते हैं। मौसम बदलने के साथ ही हमारी कुछ आदतें भी इस परेशानी के लिए जिम्मेदार होती हैं। होठों को बार-बार चबाना, होंठों पर बार-बार जीभ फेरते हैं या कम पानी पीने के कारण भी हमारे होठ फटने लगते हैं। सस्ते और खराब किस्म के कॉस्मेटिक्स के इस्तेमाल से भी होंठ फटने लगते हैं। होंठ फटने का एक दूसरा कारण हॉर्मोन्स का असंतुलित होना भी हो सकता है।
अगर आपके होंठ फट रहे हैं तो इसका सीधा सा मतलब है कि आपके शरीर में पानी की कमी है। होठों के ऊपर आप चाहे कुछ भी लगा लें लेकिन जब तक होठों पर अंदरुनी नमी नहीं रहेगी तब तक होठ फटते ही रहेगें। याद रखें शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। सर्दियों में भी कोशिश करें कि रोजाना 8 से 10 गिलास पानी पिएं। होंठ सूख रहे हों तो उन पर जीभ फेरने की गलती न करें। आप जो भी उत्पाद इस्तेमाल करें वो उच्च गुणवत्ता वाला होना चाहिए।
आप चाहें तो बादाम के तेल या फिर जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। कई बार होंठों का फटना पोषक तत्वों की कमी की वजह से भी होता है। ऐसे में अपने खानपान का पूरा ख्याल रखें ताकि शरीर को किसी तत्व की कमी न होने पाए। उंगली में थोड़ा सा देशी घी लेकर होंठ पर हल्के-हल्के से मसाज करें। इससे रक्त संचार बढ़ेगा और होंठों के फटने की समस्या में राहत मिलेगी। ठों को बार-बार चबाना, होंठों पर बार-बार जीभ फेरते हैं या कम पानी पीने के कारण भी हमारे होठ फटने लगते हैं।
Published on:
23 Apr 2018 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
