
Nasal Problem
नाक बंद होने की समस्या से कई लोग परेशान हैं। कई बार सर्दी जुकाम नहीं होने पर भी लोगों की नाक बंद होती है। क्योंकि साइनस से पीड़ित लोग भी इस समस्या से परेशान होते हैं। नाक बंद होने के कारण उन्हें घुटन सी महसूस होती है। ऐसे में कुछ Home Remedies भी करने चाहिए। जिससे नाक बंद होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
हवा के लिए खिड़कियां खुली रखें -
कई लोग सोते समय खिड़की दरवाजे सब बंद कर देते हैं। इस कारण घुटन से भी नाक बंद होती है। अगर आपको भी इसी कारण से नाक बंद होने की समस्या हो रही है। तो आप कम से कम खिड़कियां खुली रखें । ताकि हवा की आवाजाही बनी रहे। इससे आपको नाक बंद होने की समस्या भी नहीं होगी।
सरसों का तेल इस्तेमाल करें -
अगर आपको नाक बंद होने की समस्या हो रही है। तो आप अपने हाथ की उंगलियों पर थोड़ा सा सरसों का तेल लगाएं और इसे तेजी से सूंघे, इससे कुछ ही देर में आपकी नाक खुल जाएगी।
अजवाइन और कपूर सूंघे-
नाक बंद होने की समस्या हो रही है। तो आप अजवाइन को तवे पर भून लें, इसके साथ देशी कपूर भी लेकर एक कॉटन के कपड़े में पोटली बांधे, इसे थोड़ी-थोड़ी देर में सूंघते रहे। इस से बंद नाक बहुत जल्दी खुल जाएगी।
स्टीम लें -
सर्दी जुकाम के कारण अगर आपकी नाक बंद हो रही है या अन्य भी कोई कारण है। तो आप को भाप लेना बहुत कारगर सिद्ध होगा। आप गर्म पानी की भाप लें । इससे बंद नाक बहुत जल्दी खुल जाएगी। अगर आपकी नाक फिर भी नहीं खुलती है। तो आप उसमें थोड़ा सा विक्स या पुदीने के पत्ते डालें। इससे काफी राहत मिलेगी।
सूप पीने से होगा फायदा-
कई बार बुखार के कारण भी गले में खराश और नाक बंद होने की समस्या हो जाती है। अगर ऐसा हो रहा है। तो आप सूप का सेवन करें। आप टमाटर, गाजर, मशरूम, मिक्स वेज आदि का सूप गरम-गरम पीएं। इससे आपको सर्दी से भी राहत मिलेगी।
तेजी से सांस बाहर निकाले-
कई बार नाक में कफ़ जमा हो जाता है। इस कारण भी सांस लेने में दिक्कत होती है। अगर आप को भी ऐसी दिक्कत हो रही है। तो आप तेजी से एक नाक बंद करके दूसरी नाक से सांस बाहर निकाले। इससे नाक में जमा कफ़ बाहर निकलने से आपकी नाक तुरंत खुल जाएगी।
Published on:
08 Jun 2021 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
Herpes Simplex Virus: होंठों या प्राइवेट पार्ट में बार-बार छाले? सावधान! हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

