8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Netflix पर जल्द आ रही हैं रूह कंपा देने वाली ये 6 Horror सीरीज और फिल्में, अब होगा असली डर से सामना!

एक्सपीरियंस करना पसंद है तो आज हम आपको ऐसी कुछ रुह कपा देने वाली हॉरर सीरीज और फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इसी साल Netflix पर रिलीज होने वाली हैं।

3 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Aug 21, 2022

Netflix पर जल्द आ रही हैं रूह कंपा देने वाली ये 6 Horror सीरीज और फिल्में

Netflix पर जल्द आ रही हैं रूह कंपा देने वाली ये 6 Horror सीरीज और फिल्में

आज के समय ओटीटी का है। लोग अपनी पसंद की शो, फिल्में और वेब सीरीज आसानी और लंबा वक्त निकाल कर देख सकते हैं। ऐसे में लोगों की पसंद भी तेजी से बदलती जा रही है। कुछ लोगों को रोमांस पसंद आता है, तो कुछ को एक्शन, कुछ को साइंस फिक्शन, तो कुछ को हॉरर कंटेंट खूब पसंद आता है और इस मजे और रोमांच दोगुना करने के लिए नेटफ्लिक्स (Netflix) अपने सब्रसकाइबर्स के लिए जल्द ही 6 सबसे डरावनी सीरीज और फिल्में लेकर आने वाला है। इन सीरीज और फिल्मों में ‘द मिडनाइट क्लब’, ‘द मंस्टर्स’ जैसी हॉरर सीरीज और फिल्मों के नाम शामिल है, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। चलिए.. आपको बताते हैं इन मोस्ट अवेटिड हॉरर सीरीज और फिल्मों के बारे में जिन्हें देख आपकी भफी रुह कांप जाएगी।

द मिडनाइट क्लब (The Midnight Club)

'द मिडनाइट क्लब' का प्रीमियर 7 अक्टूबर, 2022 को नेटफ्लिक्स पर होगा। ये एक अमेरिकी हॉरर मिस्ट्री-थ्रिलर स्ट्रीमिंग टीवी सीरीज है। इसको माइक फ्लैनगन और लिआ फोंग द्वारा बनाया गया है। इसमें फ्लैनगन, ट्रेवर मैसी के साथ शोरनर और एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रहे हैं। बता दें कि ये सीरीज यंग एडल्ट नोवल 'द मिडनाइट क्लब' की स्टोरी पर आधारित है, जिसको क्रिस्टोफर पाइक ने लिखा है। सीरीज में हीथर लैंगेंकैंप, जैच गिलफोर्ड, मैट बीडेल और सामंथा स्लोयन जैसे कई स्टार्स नजर आएंगे।

The Midnight Club Trailer

यह भी पढ़ें: 'रामायण' से जुड़े इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं Richa Puwar, गवाएं 12 लाख 50 हजार रुपये

वेडनेसडे (Wednesday Addams)

'वेडनेसडे' इसी साल 2022 के आखिर में दिसंबर तक रिलीज हो सकती है। इस सीरीज को प्रमोशनल इवेंट्स में वेडनेसडे एडम्स के रूप में भी जाना जाता है। ये एक अपकमिंग अमेरिकी कॉमेडी हॉरर टीवी सीरीज है, जो द एडम्स फैमिली के किरदार वेडनेसडे एडम्स पर आधारित है। ये सीरीज ‘एडम्स फैमिली’ अमेरिकी कार्टूनिस्ट चार्ल्स एडम्स द्वारा बनाया गया एक काल्पनिक परिवार है, जिसको एमजीएम टेलीविजन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इसको सीरीज को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

Wednesday Addams Trailer

कैबिनेट ऑफ क्यूरियोसिटीज (The Cabinet of Curiosities)

'कैबिनेट ऑफ क्यूरियोसिटीज ' का प्रीमियर 25 अक्टूबर, 2022 को होना है। गिलर्मो डेल टोरो की कैबिनेट ऑफ क्यूरियोसिटीज एक अपकमिंग अमेरिकी हॉरर एंथोलॉजी स्ट्रीमिंग टीवी सीरीज है। जानकारी के लिए बता दें कि एंथोलॉजी सीरीज एक रेडियो, टेलीविजन, वीडियो गेम या फिल्म सीरीज होती है जो अलग-अलग जॉनर्स और हर बार अलग एपिसोड, सीजन, सेगमेंट या छोटी कहानियां पेश करता है। इस सीरीज में आठ अनोखी डरावनी कहानियां हैं जो क्लासिकल हॉरर जॉनर को चुनौती देती हैं। इस सीरीज के दो एपिसोड को खुद डेल टोरो ने बनाया है।

The Cabinet of Curiosities Trailer

द फॉल ऑफ द हाउस ऑफ अशर (The Fall of the House of Usher)

'द फॉल ऑफ द हाउस ऑफ अशर' की कोई रिलीज डेट अभी सामने नहीं की गई है। इस सीरीज जो एडगर एलन पो द्वारा लिखा गया है, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली एक मिनीसीरीज है। इस हॉरर सीरीज का निर्देशन माइक फ्लैनगन द्वारा किया गया है। इस सीरीज में ब्रूस ग्रीनवुड, कार्ला गुगिनो, मैरी मैकडॉनेल और मार्क हैमिल जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक ये सीरीज प्रोडक्शन काफी समय पहले हो चुका है और ये सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार है।

The Fall of the House of Usher Trailer

मिस्टर हैरिगन्स फोन (Mr. Harrigan's Phone)

'मिस्टर हैरिगन्स फोन' की भी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। ये सीरीज हैनकॉक द्वारा निर्देशित और लिखित है। ये एक अमेरीकन हॉरर फिल्म है, जो स्टीफन किंग के इसी नाम के नोवल पर आधारित है। इस फिल्म में डोनाल्ड सदरलैंड, जैडेन मार्टेल, किर्बी हॉवेल-बैप्टिस्ट और जो टिपेट जैसे कलाकार मुख्य किरदारों में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है, जिसका ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसको काफी पसंद किया गया है।

Mr. Harrigan's Phone Trailer

द मंस्टर्स (The Munsters)

'द मंस्टर्स' इस साल 2022 सितंबर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। बताया जा रहा है कि ये इस की मोस्ट अवेटिड हॉरर फिल्मों में से एक है। ये एक अमेरिकी कॉमेडी-हॉरर फिल्म है, जिसका प्रोड्क्शन, डायरेक्टशन और लेखन रॉब ज़ोंबी द्वारा किया गया है। ये फिल्म इसी नाम के साल 1960 में फैमिली ड्रामा सिटकॉम पर बेस्ड है। इस फिल्म में जेफ डेनियल फिलिप्स, शेरी मून जॉम्बी और डेनियल रोबक मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है।

The Munsters Trailer

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan को लेकर Vicky Kaushal के पिता ने दिया बड़ा बयान, बोले - 'बॉलीवुड को सीखना चाहिए...'