विदेशी वेब सीरीज के हैं शौकिन तो इजराइली वेब सीरीज 'Fauda' खोल देगी दिमाग के पुर्जे
.@SavannahGuthrie: On the first day of the trial you issued a statement, and part of the statement said, 'I still have love for Johnny.'
— TODAY (@TODAYshow) June 15, 2022
Amber Heard: Yes.
SG: Is that still true?
AH: Yes.
SG: After everything?
AH: Absolutely. I love him. I loved him with all my heart. pic.twitter.com/h49L6XdYuR
इंटरव्यू में एंबर ने आगे कहा कि 'मैंन कोर्ट में जो गवाही दी वो सब सच है और मैं मरने तक इन शब्दों पर कायम रहूंगी'. एंबर ने कहा कि 'उस रिश्ते के दौरान मैंने बहुत सारी गलतियां की हैं, लेकिन मैंने जो कहा वो हमेशा सच कहा है. उनके वकील ने जूरो को वास्तविक मुद्दों से विचलित करने में बेहतर काम किया है'. एंबर का कहना है कि 'ये अब तक की सबसे इंस्लटिंग और भयानक है. मैंने अपने पूरे रिश्ते में भयानक और अफसोसजनक बातें कहीं. मैंने हॉरिबल तरीके से बिहेव किया, लगभग खुद को पहचानने योग्य नहीं. मुझे इन सब बातों पर बेहद अफसोस है'.
EXCLUSIVE: @SavannahGuthrie asks Amber Heard what the future holds for her and whether Heard will tell her daughter about "everything" that she has "gone through." pic.twitter.com/TxQhMJSqLF
— TODAY (@TODAYshow) June 15, 2022
बता दें कि काफी लंबे समय से चले आ रहे जॉनी और एंबर के मानहानि केस में कोर्ट ने 1 जून को ही जॉनी के पक्ष में फैसला सुनाया और साथ ही एंबर को 1.5 अरब रुपये बतौर मुआवजा देने का आदेश दिया, जिसके बाद बताया जा रहा है कि जॉनी डेप ने इस मुआवजे को लेने से मना कर दिया है. उनके वकिल का कहना है कि ये सब पैसे के लिए नहीं हुआ. ये सब जॉनी की लाइफ और पहचान के लिए हुआ है. इतना ही नहीं एंबर ने ट्रायल के दौरान वजाइना में बोतल डालने से लेकर जबरन सेक्स करने जैसे कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. साथ ही उन्होंने जॉनी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.