scriptBritney Spears And Madonna Liplock Photo Goes Viral | शादी के अगले दिन पति के सामने Britney Spears ने खुलेआम किया Madonna संग लिपलॉक, यूजर्स बोले - 'तीसरा तलाक भी पक्का' | Patrika News

शादी के अगले दिन पति के सामने Britney Spears ने खुलेआम किया Madonna संग लिपलॉक, यूजर्स बोले - 'तीसरा तलाक भी पक्का'

Published: Jun 15, 2022 04:22:25 pm

Submitted by:

Vandana Saini

हाल में पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) ने 9 जून को अपने बॉयफ्रेंड सैम असघरी (Sam Asghari) से शादी कर ली, जिसके एक दिन ब्रिटनी और मैडोना (Madonna) के साथ लिपलॉक वाली फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

Britney Spears ने खुलेआम किया Madonna संग लिपलॉक
Britney Spears ने खुलेआम किया Madonna संग लिपलॉक
हाल में अमेरिका की पॉप सिंगर और सॉन्ग राइटर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) काफी समय तक अपने बॉयफ्रेंड सैम असघरी (Sam Asghari) को डेट करने के बाद 9 जून को उनसे शादी कर ली. ये ब्रिटनी स्पीयर्स की तीसरी शादी है. इससे पहले उनका दो बार तलाक हो चुका है. इसी बीच उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो उनकी शादी के एक दिन बाद का है. फोटो में ब्रिटनी स्पीयर्स, सिंगर मैडोना (Madonna) के साथ लिपलॉक करती नजर आ रही है. फोटो वायरल होते ही यूजर्स ने भी उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.