'गुड बॉय बना तो घर से निकाल दूंगा', जब Shah Rukh Khan ने बेटे Aryan Khan को लेकर कही थी ये बात
Britney Spears and Madonna recreating the most iconic moment in pop culture history. #BritneyWedding pic.twitter.com/jXbPYlcVJG
— 𝙼𝚢𝚠𝚊𝚢 🌴☀️ (@mywaypr) June 10, 2022
वहीं इन दिनों दोनों का एक कोलाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले मैडोना अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को कह भी चुकी हैं कि 'वो ब्रिटनी के साथ अपनी किस को रिक्रिएट करना चाहती हैं'. जो विश उनकी जल्द पूरी हो गई. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि 'वो ब्रिटनी के साथ ही वर्ल्ड टूर पर जाना चाहेंगी'. वहीं यूजर्स दोनों की इस फोटो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यहां कुछ यूजर्स कहना है कि 'तीसरी बार भी तलाक पक्का है'. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि 'ये दोनों कुछ भी कर सकती हैं'.
ब्रिटनी स्पीयर्स ने साल 2021 सितंबर में सैम संग अपनी सगाई की घोषणा की थी, जिसके 9 महीने बाद दोनों ने पेरिस हिल्टन, सेलेना गोमेज़, ड्रू बैरीमोर और अपने परिवार समेत करीबी दोस्तों के बीच शादी कर ली. इससे पहले ब्रिटनी ने अप्रैल में फैंस को जानकारी दी थी कि दोनों माता-पिता बनने वाले हैं, जिसके एक महीने बाद ही उनका मिसकैरेज हो गया. बता दें कि साल 2004 में ब्रिटनी ने अपने बचपन के दोस्त जैसन एलेग्जेंडर से शादी की थी. दोनों का जल्द तलाक हो गया था, जिसके 9 महीने बाद ब्रिटनी ने डांसर केविन फेडरलाइन से शादी की, दोनों का साल 2007 में तलाक हो गया था.