'बिना पैसे दिए लोगों ने बहुत यूज किया', Ravi Kishan का छलका दर्द, उठाया बड़ा कदम
Time to stock up on popcorn: The popular Israeli television series "#Fauda" will premiere its 4th season on #Israel's "yes" TV on July 13th, which will soon after be available on Netflix. We can't wait! 🍿🇮🇱 What's your favorite Israeli show? pic.twitter.com/RtwxM2KvMO
— StandWithUs (@StandWithUs) June 9, 2022
#YomHashoah #NeverAgain #NeverForget pic.twitter.com/jsrHzrhz6D— Fauda Official (@FaudaOfficial) April 28, 2022
इसके सालभर बाद इसको साल 2016 में ओटीटी के नेटफ्लिक्स पह दिखाया जाने लागे. वहां इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. इसके सीरीज के निर्माण Lior Raz और Avi Issacharoff हैं. इस वेब सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं, जिसके बाद साल 2020 में इसके चौथे सीरीज की घोषणा की गई थी, जो इसी साल जुलाई में आएगा, जिसके लिए दर्शक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज में Lior Raz ने Doron Kavillio का किरदार निभाया है. इनके अलावा हिशाम सुलेमान ने तौफीक हमीद का किरदार निभाया है. वहीं, शादी मारी, लेटिटिया ईदो, इत्ज़िक कोहेन, युवल सेगल, नेट्टा गार्ती, हनन हिलो, तोमर कपोन, तज़ाची हैलेवी सहित कई इजरायली कलाकार नजर आए हैं.
I think Fauda is a hit in India. We get a lot of social media feedback from India. We had great feedback from India. It is a great opportunity to understand Indian television and cinema: Israeli series 'Fauda' star Tsahi Halevi, in Delhi pic.twitter.com/z5Z6zOQkWQ
— ANI (@ANI) May 5, 2022
#Tanaav' - an Indian adaptation of the super hit Israeli series #Fauda. The socio-political action drama series is presented by #SonLIV in association with #ApplauseEntertainment. Helmed by #SudhirMishra and co-directed by #SachinMamtaKrishn…..#TanaavAaRahaHai pic.twitter.com/qtKUvHG3sB— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) June 14, 2022
खास बात ये है कि इर सीरीज को साल 2016 में Israeli Academy Awards में बेस्ट ड्रामा सीरीज का भी अवॉर्ड नवाजा गया है. इतना ही नहीं The New York Times ने Fauda को साल 2017 के Best International Shows में जगह दी है. वहीं इसके हिंदी रीमेक की बात की जाए तो उसमें इंडियन अडेप्टेशन में भारत-पाकिस्तान के संघर्ष को दिखाया जाएगा, जिसमें अरबाज खान, मानव विज, सुमित कौल, रजत कपूर, शशांक अरोड़ा, जरीन खान, एकता कौल, वलूचा डिसूजा, दानिश हुसैन, सत्यदीप मिश्रा, सुखमनी सदाना, साहिबा बाली, अमित गौर, अर्सलान गोनी, रॉकी रैना, एमके रैना, शीन दास और आर्यमन सेठ जैसे सितारे नजर आएंगे.