9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amber Heard के लिए Angelina Jolie ने पहले ही Johnny Depp को दी थी चेतावनी, कही थी ये बात?

हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) अपनी एक्स-वाइफ एंबर हर्ड (Amber Heard) द्वारा लगाया गया मनाहानि केस जीत चुके हैं, जिसके बाद उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन बताया जाता है कि एंबर से शादी करने से पहले एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने उन्हें चेताया था.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Jun 02, 2022

Amber Heard से शादी से पहले Angelina Jolie ने दी थी Johnny Depp को चेतावनी

Amber Heard से शादी से पहले Angelina Jolie ने दी थी Johnny Depp को चेतावनी

हॉलिवुड के फेमस एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) और एंबर हर्ड (Amber Heard) के केस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए जॉनी डेप के पक्ष में फैसला सुनाया है. जॉनी डेप केस जीत चुके हैं, जिसके बाद एंबर हर्ड को अब मुआवजे के तौर पर जॉनी डेप को करीबन 1.5 अरब यानी 15 मिलियन चुकाने होंगे. वहीं सामने आ रही खबरों की माने तो एंबर हर्ड से शादी करने से पहले एक्ट्रेस और मॉडल एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने उन्हें चेतावनी दी थी. जी हां, जॉनी और एंबर की अपनी फिल्म 'द रम डायरी' की शूटिंग के दौरान मिले थे.

इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को काफी लंबे समय तर डेट करने के बाद साल 2015 में शादी कर ली थी. हालांकि, बताया जाता है कि एंबर से शादी करने के पहले एंजिलिना ने जॉनी को चेतावनी देते हुए दोनों की शादी को रोकने की काफी कोशिश की थी. जॉनी और एंजिलिना ने साल 2010 में आई फिल्म 'द टूरिस्ट' में साथ काम किया था. वहीं, एंबर और जॉनी ने साल 2015 में शादी की थी, लेकिन साल 2014 में एंजिलिना ने जॉनी को एंबर से शादी न करने की सलाह दी थी. खबरों की माने तो तब एंजिलिना ने जॉनी को सलाह देते हुए कहा था कि 'वे एंबर से शादी से पहले एक समझौते कर लें'.

यह भी पढ़ें: 'हिंदू राजाओं पर बस 4 लाइन और मुगलों पर पूरी किताब', Akshay Kumar के इस बयान पर यूजर्स कर रहे ऐसे सवाल


जी हां, बताया जाता है कि दोनों की शादी के साल पहले एंजिलिना ने जॉनी डेप से कहा था कि 'अगर वो एंबर से शादी करना चाहते हैं तो पहले वो एक समझोते पर साइन कर लें, ताकि बाद में अगर कोई भी दिक्कत आती है तो उससे निपटा जा सके'. साथ ही एंजिलिना का मानना था कि जॉनी पर एंबर का ऐसा जादू चला था कि वो किसी की भी सुनना नहीं चाहते थे. इसलिए ही उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे और बिना किसी समझौते के एंबर से शादी कर ली. बताया तो ये भी जाता है कि एंजिलिना, एंबर को बिल्कुल पसंद नहीं करती थीं'.


यही वजह थी कि उन्होंने जॉनी को एंबर शादी न करने की सलाह दी थी. फिलहाल, एंजिलिना की बात सच होती नजर आ चुकी है. जॉनी और एंबर की शादी दो साल भी ठीक से नहीं टीक पाई और दोनों ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया. इसके बाद बाद एंबर ने जॉनी डेप पर मानहानि का दावा ठोक दिया, जिसके दौरान उन्होंने एक्टर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. इसी आर्टिकल के आधार पर जॉनी डेप ने एंबर पर मानहानि करने के लिए 50 मिलियन डॉलर के केस कर दिया, जिसको वो जीत चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar की 'सम्राट पृथ्वीराज' को लगा एक और झटका, यहां-यहां बैन हुई फिल्म!