विराट कोहली के कैप्टेंसी छोड़ने पर अनुष्का शर्मा की पोस्ट
Published: Jan 16, 2022 10:16:51 pm
विराट कोहली ने 15 जनवरी को अचानक टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा करके सबको चौंका दिया। उनके टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफे देने के फैसले पर क्रिकेट जगत से लेकर फैंस तक की अलग-अलग प्रतिक्रिया आई है। अब विराट के इस फैसले पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है।


विराट कोहली के कैप्टेंसी छोड़ने पर अनुष्का शर्मा की पोस्ट
विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने विराट की कप्तानी के साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी का भी जिक्र किया है। अनुष्का ने इस पोस्ट में दाढ़ी सफेद होने वाला एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में कोहली के कप्तान बनने से लेकर धोनी के साथ उनकी बातचीत तक हर चीज का जिक्र किया है। अंत में उन्होंने लिखा कि कोहली की सीख उनकी बेटी के काम आएगी।