28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरे ही दिन बंपर ओपनिंग वाली फिल्मों को Avatar 2 ने चटाई धूल! 100 करोड़ के पहुंची नजदीक

Avatar 2 Box Office Collection Day 2: हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way Of Water) ने रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। बंपर ओपनिंग के बाद फिल्म ने दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस झंडे गाडं दिए और कई बॉलीवुड फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Dec 18, 2022

Avatar 2 Box Office Collection Day 2

Avatar 2 Box Office Collection Day 2

Avatar 2 Box Office Collection Day 2: 13 सालों के लंबे इतंजार के बाद हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way Of Water) ने रिलीज होते हैं बॉक्स ऑफिस पर अफना कब्जा जमा लिया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही हॉलीवुड फिल्मों से लेकर कई बंपर ओपनिंग करने वाली बॉलीवुड फिल्मों को भी मात दे दी। इतना ही नहीं 'अवतार 2' (Avatar 2 Day 2 Collection) ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ऐसे झंडे गाड़े कि कुछ हफ्तों पहले रिलीज हुईं सभी फिल्में धूल चाटने लगीं। कमाल की बात तो ये है कि फिल्म अपनी रिलीज के दूसरे ही दिन 100 करोड़ के कलेक्शन के पास पहुंच चुकी हैं। इस चीज को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि वीकेंड में फिल्म कमाल करने वाली है।


दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन

'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar 2 Day 1 Collection) ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन 41 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके बाद अब दूसरे दिन फिल्म ने बंपर कमाई करते हुए अपने क्लब में 45 करोड़ रुपये अपने खाते में जमा कर लिए हैं। ऐसे में आज यानी संडे का फायदा भी फिल्म को मिल सकता है, जिसको देखते हुए ये कहा जा सकता है कि फिल्म अपनी रिलीज के तीसरे ही दिन 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर जाएगी।

फिल्म का कुल कलेक्शन हुआ इतना

फिल्म 'अवतार 2' (Avtar 2 Release Date) के पहले और दूसरे दिन की कमाई को मिलाकर इसने भारत में कुल 86 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिसके बाद तीसरे दिन यानी आज संड़े को फिल्म 100 करोड़ तक का आकंड़ा पार कर सकती है।वहीं ट्रेड एनालिस्ट की माने तो, इस फिल्म की एडवांस बुकिंग में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। फिल्म को पूरे भारत में 3800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जिसके रोज 17000 हजार शोज हैं।

यह भी पढ़ें: Kiara Advani का रेड ड्रेस में ग्लैमरस लुक जीत लेगा आपका भी दिल, देखें बोल्ड PHOTOS




फिल्म के बजट को जल्द छू लेगी फिल्म

साल 2009 में रिलीज हुई 'अवतार' (Avatar) का कुल बजट 237 मिलियन डॉलर था। वहीं 13 साल बाद रिलीज हुए फिल्म के सीक्वल को 350 मिलियन डॉलर खर्च करके बनाया गया है। निर्देशन जेम्स केमरोन (James Cameron) की इस फिल्म 'अवतार 2' (Avatar: The Way Of Water Box Office Collection) को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। बता दें कि 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की पहले दिन पूरे भारत में कुल 4,41,960 बिकी हैं।

यह भी पढ़ें: KBC 14: अमिताभ बच्चन के क्वीज शो में कंटेस्टेंट के साथ हुआ धोखा!