
Avengers Endgame
Avengers Endgame दिन पर दिन इतिहास रच रहा है। फिल्म पूरी दुनिया में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। देश में ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ही इतिहास रचने वाली इस फिल्म ने पांचवे दिन भी अच्छी कमाई की है। चार दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 189.70 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
मूवी एनालिस्टा तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि पांचवे दिन फिल्म ने 26.10 करोड़ की कमाई करते हुए कुल 215.80 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस कमाई के साथ ही फिल्म ने शुरुआती पांच दिन में ही 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है जो कि किसी भी बॉलीवुड फिल्म के कमाई के आकड़े से भी ज्यादा है।
बता दें, 'एवेंजर्स एंडगेम' इस सीरिज की आखिरी किस्त है। इस वजह से पूरी दुनिया में इसे लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह देखा गया। वहीं इस फिल्म को फिल्म समीक्षकों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी। दर्शकों को भी यह फिल्म बहुत ही पंसद आई। माना जा रहा है कि 'एवेंजर्स एंडगेम' सुपरहीरोज फिल्म की बेस्ट फिल्म है।
Published on:
01 May 2019 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
