5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस फिल्म की हुई हैं अंतरिक्ष में शूटिंग, 40 मिनट के सीन को शूट कर 12 दिन बाद धरती पर लौटे थे फिल्म के डायरेक्टर और एक्ट्रेस

फिल्मों की शूटिंग के लिए अक्सर मेकर्स अलग-अलग जगहों को चुनते हैं। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि फिल्म की शूटिंग अंतरिक्ष में भी हो सकती है। आपने अंतरिक्ष और ऐस्ट्रोनटस वाली कई फिल्में भी देखी होगीं। और आप ये भी जानते होगें कि उन फिल्मों को बनाने के लिए सेट तैयार किया गया था। मगर आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक ऐसी भी फिल्म है जिसकी शूटिंग अंतरिक्ष में ही हुई है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Jan 20, 2022

इस फिल्म की हुई हैं अंतरिक्ष में शूटिंग, 40 मिनट के सीन को शूट कर 12 दिन बाद धरती पर लौटे थे फिल्म के डायरेक्टर और एक्ट्रेस

इस फिल्म की हुई हैं अंतरिक्ष में शूटिंग, 40 मिनट के सीन को शूट कर 12 दिन बाद धरती पर लौटे थे फिल्म के डायरेक्टर और एक्ट्रेस

ये तो सभी जानते हैं कि रुस ने सबसे पहला उपग्रह 'स्पुतनिक 1', पहला जानवर यानी की एक कुत्ता जिसका नाम 'लाइका' था, पहला इंसान और पहला पुरुष 'यूरी गागरिन' और पहली महिला 'वेलेंटिना व्लादिमिरोवना तेरेश्कोवा' को अंतरिक्ष में भेजा था। मगर रुस ने अपना एक और इतिहास रचा है, जिसमें उसने अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपनी बढ़त बनाई। रुस ने पहली बार अंतरिक्ष में शूटिंग को लेकर क्रू को भी भेजा और अंतरिक्ष में फिल्म की शूटिंग करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया। पहली बार अंतरिक्ष में किसी फिल्म की शूटिंग हुई, फिल्म की शूटिंग के लिए क्रू ने अंतरिक्ष में 12 दिन बिताए। इतना ही नहीं, 'चैलेंज' नामक यह फिल्म की अंतरिक्ष में शूट होने वाली पहली फिल्म भी बन गई।

37 वर्षीय रुसी एक्टरेस यूलिया पेरसिल्ड और 38 वर्षीय रुस के फिल्म डायरेक्टर क्लिम शिपेंको अपनी इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग के लिए पांच अक्टूबर 2021 को अंतरिक्ष केंद्र पहुंचे थे। जिसके बाद उन्होंने 12 दिन वहीं गुजारे। 'चैलेंज' की शूटिंग के लिए फिल्म की टीम को ट्रेनिंग दी गई थी। फिल्म के अलग-अलग सीन्स को फिल्माने के लिए फिल्म की टीम ने स्पेस में 12 दिन बिताने के दौरान आइएसएस पर 35-40 मिनट लंबे एक सीक्वेंस को भी फिल्माया। आपको बता दें, उनके साथ तीन बार अंतरिक्ष के सफर पर जा चुके एंतन शकाप्लेरोव भी गए थे।


फिल्म की कहानी की बात की जाए तो फिल्म में सर्जन का किरदार निभा रही पेरेसिल्ड को एक क्रू सदस्य को बचाने के लिए अंतरिक्ष केंद्र जाना पड़ता है। जिसे अंतरिक्ष की कक्षा में ही तत्काल ऑपरेशन की आवश्यकता होती है। अभी इस फिल्म की रीलिज डेट को लेकर बात चल रही है, हो सकता है इस फिल्म को 2022 यानी की इसी साल रीलिज कर दिया जाए।


पहले माना जा रहा था कि हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज स्पेस में सबसे पहले अपनी फिल्म की शूटिंग कर सकते हैं। लेकिन 'चैलेंज' स्पेस में शूट होने वाली पहली फिल्म बन चुकी है। हालांकि कहा जा रहा है कि टॉम क्रूज भी फिल्म की शूटिंग के लिए स्पेस में जा सकते हैं। लेकिन जब से इसकी घोषणा हुई है तब से उनकी तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है।


रूस ने तकनीक और विज्ञान के क्षेत्र में कई देशों के मुकाबले काफी बढ़त बनाई है। चाहे आधुनिक हथियारों का निर्माण हो या चिकित्सा क्षेत्र हो। दोनों ही मामलों में रूस ने अमरीका को कड़ी टक्कर दे रखी है। एक समय था जब रूस ने अमरीका पर अंतरिक्ष क्षेत्र में भी बढ़त बनाई थी। मगर बाद में अमरीका ने 1969 में अपोलो मिशन के जरिए इंसान को चांद पर भेजकर रूस को काफी पीछे छोड़ दिया था।

यह भी पढ़े -कटरीना कैफ और गुलशन ग्रोवर बंद कमरे में कर रहे थे एक दूसरे को Kiss, अमिताभ बच्चन ने पकड़ा रंगे हाथ
यह भी पढ़े - ट्विंकल खन्ना ने गाया गाना, फैंस बोले - 'बाकी सब तो ठीक है मैडम, पर गाना कभी मत गाना'