
American Rapper
अमेरिका के सबसे कम उम्र 20 साल के मशहूर रैपर 'ट्रिपल एक्स टेनटैसियन' कि सोमवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। रैपर का असली नाम जाहसे ओनफ्रॉय है वह अमेरिका के उभरते हुए रैपरों में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'दक्षिण फ्लोरिडा में रैपर की हत्या तब की गई जब वो मोटरसाइकिल खरीद रहे थे तभी बंदूकधारियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी जान ली।
हमलावरों ने चलाई कई राउंड गोलियां:
एक प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया को जानकारी दी कि 'मोटरसाइकिल डीलरशिप के बाहर रैपर के ऊपर कई राउंड गोलियां चलाई गईं। ब्रोवार्ड काउंटी पुलिस के मुताबिक घटना के बाद टेनटैसियन को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 29 साल की एक महिला प्रत्यक्षदर्शी ने भी बताया कि 'उसने तीन बार फायरिंग की आवाज सुनी। जब वो अपने बच्चे को लेकर नजदीक आई तो उसने देखा कि कार में रैपर की बॉडी पड़ी है। उसका मुंह खुला था और हाथ बाहर की ओर निकले थे।'
हत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ:
रैपर कि हत्या किस कारण की गई है अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने इसे लूट के इरादे से की गई हत्या का मामला बताया है। बता दें कि अभी तक हमलावरों कि भी पहचान नहीं हो पाई है।
टेनटैसियन सर्वाधिक विवादित रैपर थे:
टेनटैसियन को सर्वाधिक विवादित रैपर के तौर पर जाना जाता है। उन पर घरेलू हिंसा का मामला भी चल रहा था। रैपर के निधन पर उनके प्रशंसकों और कई सेलिब्रिटीज ने संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं।
Published on:
19 Jun 2018 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
