27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस ने ली एक और दिग्गज कलाकार की जान, मशहूर संगीतकार मैथ्यू सेलिगमैन का निधन

मैथ्यू के निधन की जानकारी उनके पूराने दोस्त और संगीतकार रोबिन हिचकॉक ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

2 min read
Google source verification
Matthew Seligman

Matthew Seligman

कोरोवा वायरस ने दुनियाभर में अब तक लाखों लोगों अपना शिकार बना लिया है। वहीं करोड़ों लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। इस वायरस ने कई हॉलीवुड सिनेमा से जुड़े दिग्गज कलाकार को मौत की नींद सुला दिया। अब इस लिस्ट में अपने संगीत से लाखों दिलों की जीतने वाले मशहूर संगीतकार और गिटारिस्ट मैथ्यू सेलिगमैन का नाम भी जुड़ गया है। उनकी उम्र 64 साल थी। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे।

मैथ्यू के निधन की जानकारी उनके पूराने दोस्त और संगीतकार रोबिन हिचकॉक ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। रोबिन ने मैथ्यू और अन्य दोस्तो की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए उनके निधन पर भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा, 'मैं इस बात को लिख रहा हूं कि हमारे बीच अब मैथ्यू सेलिगमैन नहीं रहे। वह हमेशा के लिए सो गए हैं। इस दुनिया से हर किसी को जाना है लेकिन हमने ये नहीं सोचा था कि अचानक से मैथ्यू हमें छोड़कर चले जाएंगे।'

मैथ्यू सेलिगमैन के पुराने बैंड सदस्य थॉमस डॉल्बी ने भी उनके निधन पर फेसबुक पर शोक प्रकट किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद मैथ्यू सेलिगमैन लंदन को एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस भयानक खबर को सहन करना मेरे लिए मुश्किल है। मैंने उन्हें 40 साल तक एक दोस्त और एक साथी संगीतकार के रूप में प्यार किया है।' इस प्रकार उनके करीबी दोस्त और चाहने वाले उनको सोशल मीडिया के जरिए श्रंद्धाजल दे रहे है।