8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘AVENGERS’ के बाद ‘DEADPOOL 2’ बॅाक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार, 1 दिन में करेगी करोड़ों का आकड़ा पार

'Deadpool 2' बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने को तैयार है। फिल्म कल रिलीज होगी।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

May 17, 2018

deadpool 2

deadpool 2

'Avergers' फिल्म की आपार सफलता के बाद अब एक्टर रायन रनौल्ड की फिल्म 'Deadpool 2' बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने को तैयार है। फिल्म कल रिलीज होगी। फिल्म को लेकर न केवल हॅालीवुड बल्कि बॅालीवुड इंडस्ट्री भी काफी एक्साइटेड है। खास बात यह है कि इस फिल्म को लेकर अभी से एड्वांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन फिल्म के 7 करोड़ की कमाई होने की आशंका जताई जा रही है।

हाल में फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी से बातचीत की गई। उन्होंने बताया, 'क्योंकि डैडपूल का पहला भाग बॅाक्स ऑफिस पर शानदार रहा था इसलिए इस फिल्म के दूसरे भाग को लेकर भी जनता काफी उत्सुक है। लोगों ने अभी से फिल्म की एडवांस बुकिंग करा ली है। कहा जा सकता है कि फिल्म पहले ही दिन अच्छी कमाई कर लेगी। इतना ही नहीं क्योंकि रणवीर सिंह ने इस फिल्म की हिंदी डबिंग की है इसलिए भी लोग इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हैं। इस फिल्म की ओपनिंग 6-7 करोड़ तक जाएगी।

हाल में इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था। ट्रेलर में रणवीर सिंह बहुत ही मस्ती के साथ डेडपूल के डायलॉग बोल रहे हैं। वैसे भी हॉलीवुड के सुपरहीरो को हिंदी डायलॉग बोलते देखना हमेशा ही दिलचस्प अनुभव रहा है। 'डेडपूल 2' में 'अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर (Avengers: Infinity War)' के थानोस भी नजर आएंगे। बता दें 'डैडपूल' एक बिगड़ैल किस्म का सुपरहीरो है और खूब अपशब्द भी कहता है। यह 'डैडपूल' का सीक्वल है और इससे उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म पहली से बड़ी और शानदार रहने वाली है।

'डेडपूल 2' में रेयान के अलावा 'अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' में थानोस का किरदार निभाने वाले जोश ब्रोलिन भी दिखेंगे। वे फिल्म में विलेन के रोल में हैं। उनके अलावा, मोनेका बकारिन, जूलियन डेनिसन, जैजी बीट्ज और टीजे मिलर भी नजर आएंगे। 'डेडपूल 2' को डेविड लेच ने डायरेक्ट किया है और फिल्म के प्रोड्यूसरों में रेयान रेनॉल्ड्स भी शामिल हैं।