
Ranveer singh
वरुण धवन , प्रियंका चोपड़ा और टाइगर श्रॉफ के बाद अब अभिनेता रणवीर सिंह की आवाज भी हॉलीवुड फिल्म में सुनाई दे सकती थी,लेकिन अब यह संभव नहीं हो पाएगा। बता दें कि वरुण धवन ने 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर', प्रियंका ने 'द जंगल बुक' और टाइगर श्रॉफ ने 'स्पाइडर मैन: होमकमिंग' में हिन्दी डबिंग की है। अब रणवीर सिंह को एक हॉलीवुड फिल्म में आवाज देने के लिए संपर्क किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनको डेविड लीच की फिल्म में आवाज देने के लिए अप्रोच किया गया। यह फिल्म 'डेडपूल' का सीक्वल है। इस फिल्म में अभिनेता रायन रेनॉल्ड्स लीड रोल में हैं। अब इस फिल्म की हिंदी डबिंग के लिए रणवीर सिंह से सम्पर्क किया गया, लेकिन बताया जा रहा है कि उन्होंने इस आॅफर को ठुकरा दिया है।
'गली बॉय' में हैं बिजी:
बताया जा रहा है कि रणवीर ने इस आॅफर को इसलिए ठुकरा दिया क्योंकी फिलहाल वे जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह एक रैपर की भूमिका में नजर आएंगे।
रणवीर का स्टाइल और अंदाज 'डेडपूल' पर फिट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 'डेडपूल' के मेकर्स ने उन्हें इस फिल्म की हिंदी डबिंग के लिए इसलिए संपर्क किया था क्योंकी उनका स्टाइल और अंदाज़ डेडपूल पर फिट है। इसी कारण से मेकर्स उनका स्टार पावर डेडपूल के लिए इस्तेमाल करना चाहते थे। मेकर्स रणवीर के साथ इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित थे लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगी। रणवीर ने यह आॅफर ठुकरा दिया।
बता दें कि रएावीर सिंह 'गली बॉय' के अलावा रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा'के रीमेक में भी लीड रोल में नजर आएंगे। पिछले दिनों रणवीर सिंह फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था। फिल्म में उन्होंने बहुत अच्छी एक्टिंग की थी। सभी ने उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की और वे इस फिल्म से पूरी इंडस्ट्री में छा गए।
Published on:
20 Mar 2018 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
