29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5600 का खाना खाकर इस एक्टर ने दी इतने लाख की टिप, वेटर हो गई मालामाल

यह टिप 2020 टिप चैलेंज का हिस्सा थी। दरअसल, इससे पहले मिशिगन में एक व्यक्ति ने 23 डॉलर के बिल पर वेट्रेस को 2020 डॉलर की टिप देकर इसे सोशल मीडिया चैलेंज के रूप में

2 min read
Google source verification
donnie wahlberg

donnie wahlberg

रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद वेटर को टिप देना आम बात है। हॉलीवुड सिंगर और एक्टर डॉनी वॉलबर्ग ने हजारों रुपए के खाने पर लाखों रुपए की टिप दी है। न्यू ईयर पर इलिनोएस प्रांत के सेंट चार्ल्स स्थित आईएचओपी रेस्त्रां में सिंगर डोनी वॉलबर्ग पत्नी जेनी के साथ खाना खाने गए। वहां वेट्रेस बिथेनी प्रोवेंशर ने उन्हें खाना सर्व किया और खाना खत्म होने के बाद 78 डॉलर (5600 रुपए) के बिल पर बिथेनी को 2020 डॉलर यानी करीब एक लाख 45 हजार रुपए की टिप दी। उसके बाद कपल ने बिल पर लिखा हैप्पी न्यू ईयर लिखा और इसकी फोटो ट्विटर पर शेयर कर दी।

यह टिप 2020 टिप चैलेंज का हिस्सा थी। दरअसल, इससे पहले मिशिगन में एक व्यक्ति ने 23 डॉलर के बिल पर वेट्रेस को 2020 डॉलर की टिप देकर इसे सोशल मीडिया चैलेंज के रूप में शुरू किया था। उसे देखकर ही डोनी ने टिप देकर यह चैलेंज आगे बढ़ाया। 2020 डॉलर की टिप वाली क्रेडिट कार्ड की स्लिप को डोनी की पत्नी जेनी मेककार्थी ने ट्वीट किया जिसके बाद यह वायरल हो गई।

ट्विटर पर लोग इस बिल और एक्टर दरियादिली पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जेनी ने बताया कि रेस्टोरेंट में काम करने वाली वेट्रेस डैनियल फ्रांजोनी ने जब टिप की रकम देखी तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ। फ्रांजोनी बेहद खुश नजर आ रही थी।