27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्वे वाइंस्टीन के बाद अब अभिनेता डस्टिन हॉफमैन पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

हार्वे वाइंस्टीन के बाद अब अभिनेता डस्टिन हॉफमैन पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप...

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Nov 02, 2017

Dustin_Hoffman

Dustin_Hoffman

हॉलीवुड फिल्म निर्माता हार्वे वाइंस्टीन के बाद अब एना ग्राहम हंटर ने अभिनेता डस्टिन हॉफमैन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। एना ने कहा कि उस दौरान वह 17 साल की एक प्रशिक्षु थी। एक वेबसाइड की खबर के मुताबिक, एना एक लेखिका हैं, जिन्होंने कथित रूप से 80 वर्षीय अभिनेता पर 'डेथ ऑफ द सेल्समैन' के सेट पर उन्हें पकड़कर उनके साथ अनुपयुक्त रूप से शारीरिक संबंध बनाने के लिए बात की थी। हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम में अतिथि स्तंभ में लिखा, 'उन्होंने मुझे सेट पर मेरे पहले दिन मुझसे एक फुट मसाज देने के लिए कहा और मैंने किया भी।'

उन्होंने कहा, 'वह मेरे साथ खुलकर इश्कमिजाज बातें करते थे, उन्होंने मुझे पीछे से पकड़ा और वह मेरे सामने ही मुझसे शारीरिक संबंध बनाने के बारे में बात करते थे। एक सुबह मैं उनके ड्रेसिंग रूम में उनका नाश्ते का ऑर्डर लेने गई। उन्होंने मेरी तरफ गौर से देखा और मुस्कराए और मेरे प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया।' एना ने कहा, 'मैं उस वक्त कुछ कहने लायक नहीं थी। मैं बाथरूम गई और खूब रोई।'

उन्होंने सेट पर बिताए पांच सप्ताह के दौरान हॉफमैन के कथित व्यवहार के बारे में एक डायरी में विवरण के साथ लिखा, जिसे उन्होंने उस वक्त अपनी बहन को मेल किया था। उन्होंने लिखा, 'आज जब मैं डस्टिन की लिमो की तरफ जा रही थी, तो उसने मुझे पीछे से चार बार छुआ। मैंने उसे हर बार बुरी तरह से पीटा और उससे कहा कि वह एक गंदा बुड्ढा आदमी है।'

हॉफमैन ने माफी के साथ इस लेख पर प्रतिक्रिया दी और कहा, 'मुझे महिलाओं का बेहद सम्मान मिलता है और मुझे लगता है कि मैंने जो कुछ भी किया हो सकता है कि वह उन्हें असहज स्थिति में डाल सकता था। मुझे खेद है। इससे यह प्रतिबिंबित नहीं होता, मैं कौन हूं।'