30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

James Bond का रोल करने वाले अभिनेता शॉन कॉनरी का निधन, सिनेमा जगत में शोक की लहर

जेम्स बॉन्ड फिल्मों ( James Bond Movies ) के प्रोड्यूसर माइकल जी. विल्सन और बारबरा ब्रॉकली ने संयुक्त रूप से एक बयान में कहा, ‘सर शॉन कॉनरी ( Sean Connery ) के निधन के समाचार से हम टूट से गए हैं। वह वास्तविक जेम्स बॉन्ड के रूप में याद किए जाते थे और आगे भी याद किए जाएंगे।’

2 min read
Google source verification
James Bond का रोल करने वाले अभिनेता शॉन कॉनरी का निधन, हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक शोक की लहर

James Bond का रोल करने वाले अभिनेता शॉन कॉनरी का निधन, हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक शोक की लहर

मुंबई। करीब पांच दशक तक हॉलीवुड की बॉन्ड सीरीज की फिल्मों में जेम्स बॉन्ड ( James Bond ) का किरदार निभा लोकप्रिय हुए दिग्गज अभिनेता सर शॉन कॉनरी ( Sean Connery ) का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है। जेम्स बॉन्ड के आधिकारिक ट्विटर पेज से उनके निधन की पुष्टि की गई है। इस समाचार के फैलने के साथ ही हॉलीवुड और बॉलीवुड से सेलेब्स ने शोक संदेश देना शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें : मलेशिया के पूर्व पीएम महातिर ने फ्रांस हमले को ठहराया जायज, कंगना रनौत ने किया पलटवार

जेम्स बॉन्ड ट्वीटर पेज ने की पुष्टि

जेम्स बॉन्ड के पेज से ट्वीट कर कहा गया है, ‘सर शॉन कॉनरी का निधन 90 वर्ष की उम्र में हो गया। बड़े परदे पर जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाने वाले वे पहले अभिनेता थे। 1962 में आई फिल्म डॉ. नो, इसके बाद फ्रॉम रशिया विथ लव, गोल्ड फिंगर, थंडरबॉल, यू ओन्ली लिव ट्वाइस और डायमंड्स आर फॉरएवर में वह जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा चुके थे।’ जेम्स बॉन्ड फिल्मों के प्रोड्यूसर माइकल जी. विल्सन और बारबरा ब्रॉकली ने संयुक्त रूप से एक बयान में कहा, ‘सर शॉन कॉनरी के निधन के समाचार से हम टूट से गए हैं। वह वास्तविक जेम्स बॉन्ड के रूप में याद किए जाते थे और आगे भी याद किए जाएंगे।’

साल 1962 में सीरीज की पहली फिल्म 'डॉक्टर नो' के साथ वह पहली बार बॉन्ड के किरदार में नजर आए थे। इसके बाद 'फ्रॉम रशिया विद लव' (1963), 'गोल्डफिंगर' (1964), 'थंडरबॉल' (1965), 'यू ओनली लिव ट्वाइस' (1967), 'डायमंड्स आर फॉरेवर' (1971) और 'नेवर से नेवर अगेन' (1983) के साथ उनका यह सिलसिला चलता रहा।

यह भी पढ़ें : Koena Mitra का आरोप: फॉलोअर्स सस्पेंड कर रहा ट्वीटर, 2 साल में घट गए 5.30 लाख

हालांकि बॉन्ड के अलावा भी हॉलीवुड में अपने करियर में उन्होंने दर्शकों को और भी कई सारी बेहतरीन फिल्में दीं, जिनमें द नेम ऑफ द रोज (1986), द अनटचेबल्स (1987), इंडियाना जोंस एंड द लास्ट क्रूसेड (1989), द हंट फॉर रेड अक्टूबर (1990), द रशिया हाऊस (1990), राइजिंग सन (1993), ड्रैगनहार्ट (1996), द रॉक (1996), इंट्रैपमेंट (1998), फाइंडिंग फॉरेस्टर (2000) और द लीग ऑफ एक्स्ट्राऑर्डिनरी जेंटलमैन (2003) सहित कई शामिल रही हैं।

कई बेहतरीन फिल्में दीं

ब्रायन डी पाल्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'द अनटचेबल्स' में कॉनरी द्वारा निभाए गए जिम मालोन के किरदार के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार का ऑस्कर भी मिल चुका है। अपने करियर में वह दो बाफ्टा अवॉर्ड और तीन गोल्डन ग्लोब से सम्मानित हो चुके हैं। साल 2000 में होलीरूड पैलेस में कॉनरी को रानी द्वारा नाइट की उपाधि भी दी गई। अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट ने सिनेमा के इतिहास में कॉनरी द्वारा निभाए गए जेम्स बॉन्ड को तीसरे सबसे महान हीरो के तौर पर चुना था।