28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्ट्रेस ऑनर ब्लैकमैल की हुआ निधन, हॉलीवुड में जेम्स बॉन्ड गर्ल के नाम थी प्रसिद्ध

बॉन्ड गर्ल ऑनर ब्लैकमैन ( Honour Blackman ) का हुआ निधन जेम्स बॉन्ड ( James Bond ) की जासूसी पर आधारित कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम

less than 1 minute read
Google source verification
ऑनर ब्लैकमैन का हुआ देहांत

ऑनर ब्लैकमैन का हुआ देहांत

नई दिल्ली। बॉन्ड गर्ल ऑनर ब्लैकमैन ( Honour Blackman ) ने 94 साल में दुनिया को अलविदा कह दिया। ऑनर जासूसी उपन्यासों पर आधारित 'जेम्स बॉन्ड' ( James Bond ) की सीरीज़ में काम चुकी हैं। इसलिए उन्हें आम अभिनेत्री या फिर एक्ट्रेस के नाम से संबोधित नहीं किया जाता है। उन्हें इंडस्ट्री में बॉन्ड गर्ल के ही नाम से जाना जाता था। जेम्म बॉन्ड सीरिज़ की फिल्म 'गोल्डफिंगर' ( Goldfinger ) में ऑनर ब्लैकमैन को उनके किरदार को खूब प्रशंसा मिली थी। उन्हें टीवी शो 'द अवेंजर्स' ( The Avengers ) से भी काफी फेम मिला था।

ऑनर अपने परिवार का भी खूब ध्यान रखती थी। उनके परिवार का कहना है कि 'उन्होंने अपनी सारी जिम्मेदारियों बखबी निभाया है। ऑनर दुनिया की सबसे अच्छी मां, और दादी थी। उन्हें और उनकी शानदार को आवाज़ को कभी भूला नहीं जा सकता। 94 साल की उम्र में भी वो काफी जुनूनी थीं। शायद यही एक वजह हो जिसकी वजह से उनके जाने के बाद दुनिया उन्हें हमेशा याद करेगी।'

ऑनर ब्लैकमैन की मृत्यु की खबर से हॉलीवुड शोक में डूब गया है। दुनियाभर में उनके फैंस देहांत की खबर से काफी दुखी हैं। कई भाषाओं में ऑनर के फैंस उनके लिए श्रद्धांजिल मैसेज सोशल मीडिया के जरिए भेज रहे हैं। बाते दें बीते कुछ दिनों में कई हॉलिवुड सेलेब्स की कोरोनावायरस ( Coronavirus ) से मृत्यु हो गई है।