
Sushant Singh Rajput Haruma Miura
जापान के मशहूर अभिनेता हरुमा मिउरा Haruma Miura का निधन हो गया। फिल्म, टीवी और स्टेज अभिनेता हरुमा मिउरा की उम्र महज तीस साल थी। खबर है कि अपने ही घर में उन्होंन आत्महत्या कर ली। अभिनेता हरुमा मिउरा को अस्पताल ले जाने के बाद मृत घोषित कर दिया गया। ऐसा माना जाता है कि हारुमा के मैनेजर पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें उनकी मौत की खबर मिली। हरुमा मिउरा से काम के सिलसिले में मैनेजर उनके घर गए और जहां जाकर उनकी मौत की जानकारी मिली। कुछ रिपोर्टें यह भी बताती हैं कि उनके कमरे में एक सुसाइड नोट पाया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की पूछताछ कर रही है। अभिनेता किनसे ज्यादा बात करते थे, उनके मौत का कारण निजी तो नहीं इसकी पूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। इस मामले की जांच पुलिस कई ऐंगल से कर रही है।
सुशांत सिंह राजपुत से हैं ये 4 काफी समानताएं
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और जापानी फिल्मों के अभिनेता हरुमा मिउरा के निधन में काफी समानताएं हैं। सुशांत और हरुमा मिउरा की उम्र 30 साल की थी। दोनों ही अभिनेता ने जीवन में सफल होकर आत्महत्या कर ली और दोनों की मौत के कारण का अबतक पता नहीं चल पाया है। दोनों ही जानवरों से खूब प्यार करते थे। अभिनेता सुशांत की तरह ही इस जापनी अभिनेता के चाहने वालों के मन में भी एक ही सवाल है आखिर किस वजह से इन्होंने आत्महत्या कर लिया। आपको बता की मुंबई पुलिस सुशांत की सुसाइड मामले की जांच कर रही हैं। एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। ऐसा माना जाता है कि हारुमा के मैनेजर पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें उनकी मौत की खबर मिली। हरुमा मिउरा से काम के सिलसिले में मैनेजर उनके घर गए और जहां जाकर उनकी मौत की जानकारी मिली। कुछ रिपोर्टें यह भी बताती हैं कि उनके कमरे में एक सुसाइड नोट पाया गया है।
Updated on:
19 Jul 2020 12:27 pm
Published on:
19 Jul 2020 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
