8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेमस एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, 55 साल की उम्र में चौथी बार होगा तलाक, फैंस भी दुखी

Jennifer Lopez Divorce: 55 साल की उम्र में हॉलीवुड की एक मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनका तलाक होने जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Jennifer Lopez Divorce Hollywood Actress separating from Ben Affleck on anniversary

Jennifer Lopez Divorce: हॉलीवुड के बेस्ट कपल कहलाते हैं जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक (Jennifer Lopez and Ben Affleck)। मगर उनके रिश्ते को किसी की बुरी नजर लग गई है। उनके तलाक की घोषणा हो गई है। हैरानी की बात ये है कि दोनों ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के दिन को ही तलाक की डेट के लिए चुना है।

जेनिफर लोपेज ने एक स्टेटमेंट में बताया कि उनका रिश्ता ऑफिशियली 26 अप्रैल 2024 को ही समाप्त हो गया था। दोनों के तलाक की खबरें काफी समय से आ रही थीं और आखिरकार ये सच साबित हुईं।

यह भी पढ़ें: कंगना नहीं इस एक्ट्रेस की वजह से टूटी थी Hrithik Roshan और सुजैन खान की शादी, 2010 में आई थी पहली दरार

पहले ही उठने लगी थीं तलाक की अफवाह 

मई 2024 के आसपास उनके ब्रेकअप की अफवाह फैलने लगीं, जब इस जोड़े को सार्वजनिक रूप से एक साथ नहीं देखा गया। लोपेज मेट गाला के रेड कार्पेट पर अकेले ही पहुंची। वहीं उनके पति लॉस एंजिल्स और मैक्सिको सिटी में ‘एटलस’ के प्रीमियर में नहीं दिखे। इन सार्वजनिक अनुपस्थिति ने संदेह को बढ़ा दिया कि उनके बीच कुछ गड़बड़ है।

यह भी पढ़ें: 51 की उम्र में 14 साल छोटी मॉडल को डेट कर रहा है ये एक्टर, कई साल पहले हो चुका है तलाक

कई महीनों से अलग-अलग रह रहे थे

बीते कुछ दिनों से दोनों अलग-अलग ही रह रहे थे। जेनिफर छुट्टियां मना रही थीं यूरोप में और उनके पति अपने कार्यों में व्यस्त थे। बात करें JLo के तलाक की तो ये उनकी चौथी शादी थी जो अब टूट गई है। लोपेज़ ने अपनी तलाक याचिका में किसी भी पूर्व-समझौते का उल्लेख नहीं किया है।

नहीं मांगी कोई एमोनी

ये भी बताया जा रहा है कि जेनिफर ने अपने पति से किसी भी प्रकार की एलमोनी लेने का अनुरोध नहीं किया है। जेनिफर खुद सक्षम हैं और उनकी इस शादी से कोई बच्चा नहीं इसकी एक वजह यह भी बताई जा रही है। 

कहा जा रहा है कि एक दूसरे से अलग होने बावजूद वो अपने किड्स (अन्य शादियों से) के लिए दोस्ती वाला रिश्ता बनाए रखेंगे। मगर जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक जिन्हें उनके फैंस बेनिफर कहते थे, उनके यूं अलग होने जरूर दुखी हुए हैं।