
'ये बच्चा तुम्हारा है', जब Johnny Depp की फैन ने कोर्ट रूम में चिख-चिख कर कही ये बात
हॉलिवुड की फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' सीरीज के फेमस और दिग्गज एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) और एंबर हर्ड (Amber Heard) के बीच मार-पीट का केस चल रहा है, जिस दौरान एंबर ने कोर्ट में जॉनी के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज जैसे कई आरोप लगाए थे. वहीं दोनों के इस केस में नया मोड़ आ चुका है, जिसने सभी को चौंका कर रख दिया. दोनों के फैंस उनकी कोर्ट सुनवाई से जुड़े हर एक अपडेट पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. इसी बीच कोरेट रूम में कुछ ऐसा हो गया, जिससे वहां मौजूद सभी लोग हके-बके रह गए.
दरअसल, दोनों के केस की सुनवाई के दौरान दोनों के फैंस कोर्ट के बाहर से रहकर कोर्ट रूम तर मौजूद रहते हैं. इसी बीच कोर्ट रूम से एक ऐसी ही फिमेल फैन को कोर्ट रूम से बाहर निकालना पड़ा. बात ये है कि इस फैन ने कोर्ट की सुनवाई के दौरान ये दावा किया था कि उसके बच्चे के पिता कोई और नहीं बल्कि जॉनी डेप हैं. दोनों के तलाक पर सोमवार को एक बार फिर कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई. जब कोर्ट में मॉर्निंग ब्रेक हुआ तो कोर्ट रूम में मौजूद एक महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी और कहने लगी कि 'जॉनी, आई लव यू. हमारी आत्माएं जुड़ी हुई हैं'.
इसके बाद जब जॉनी ने पटल कर इस महिला की ओर देखा और हाथ भी हिलाया. इसके बाद उस महिला ने वहां सभी लोगों के सामने चीखते हुए कहा कि 'ये तुम्हारा बच्चा है'. हालांकि, कोर्ट रूम में उस समय जज मौजूद नहीं थे, लेकिन सिक्यॉरिटी ने उन्हें बाहर निकाल दिया गया. वहीं इस सब के बीच एंबर भी कोर्ट में मौजूद थीं और इतने सारे हंगामे को देख वो काफी चौंक गई थीं. बाद में कोर्ट के बाहर इस महिला ने मीडिया से कहा कि 'वो मजाक कर रही थीं'. जॉनी और एंबर के केस की सुनवाई 27 मई तक चलने की उम्मीद है.
बताया जा रहा है कि जॉनी को एक बार फिर कोर्ट में एंबर के वकीलों के जवाब देने पड़ सकते हैं. इससे पहले एंबर, उनकी बहन, जॉनी की एक्स गर्लफ्रेंड ने ऐक्टर पर चौंकाने वाले आरोप लगाए थे. एंबर ने कहा था कि 'जॉनी नशे की हालत में उनके साथ यौन हिंसा करते थे'. साथ ही एंबर ने अपने बयान में ये भी कहा था कि 'उन्होंने भी अपने बचाव में जॉनी पर कई बार हाथ उठाया था'. बता दें कि जॉनी डेप और एंबर हर्ड की मुलाकात 2009 में हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को डेट करते हुए साल 2015 में शादी कर ली. हालांकि, एक साल बाद ही दोनों अलग रहने लगे और 2017 में इनका तलाक हो गया.
Updated on:
25 May 2022 02:43 pm
Published on:
25 May 2022 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
