केंडल जेनर का ये वीडियो इतना फनी है, जिसको देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस वीडियो पर जबरदस्त कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो में केंडल जेनर लड़खड़ा हुए चलती नजर आ रही हैं, जिसको देखने के बाद यूजर्स उनके वीडियो पर अजबो-गरीब कमेंट्स कर जोक मार रहे हैं. दरअसल, हाल में केंडल जेनर अपनी बहन कॉर्टनी कार्दशियन की शादी में पहुंची थी, जहां उन्होंने ऐसी ड्रेस पहन ली, जो उनके लिए काफी भारी पड़ गई. केंडल जेनर की ड्रेस बेहद टाइट थी. इतनी की उनको चलने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
यह भी पढ़ें
फिल्म में स्टंट न दिखाने पर सिरफिरे फैन ने कर दिया था Ajay Devgn पर केस, अब आया कोर्ट का ऐसा फैसला
इतना ही उनके इस वीडियो पर यूजर्स भी मजे ले रहे हैं. कोई लिख रहा है कि 'इतनी टाइट ड्रेस क्यों पहनी?', तो लिख रहा है 'ज्यादा पीली लगता है'. इसके अलावा भी उनके इस वीडियो पर काफी फनी कमेंट्स पढ़ने को मिल जाएंगे. बता दें कि केंडल अपनी बहन की शादी में अपने बॉयफ्रेंड Devin Booker के साथ नजर आई थीं. इस बॉडीकॉन टाइट ड्रेस में केंडल जेनर स्टनिंग लगी थीं. अपने लुक को केंडल जेनर ने स्टाइलिश हेयरबन के साथ कंप्लीट किया था. विंग्ड आईलाइनर, पिंक हाईलाइटर और ग्लोइंग मेकअप में केंडल किसी डीवा से कम नहीं लगीं.round 2 KENDALL x KYLIE collab
— Kendall (@KendallJenner) March 25, 2022
coming April 6th! BTS@kyliejenner @kyliecosmetics pic.twitter.com/H5Pt0vRhSo