27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gigi Hadid से लेकर Kim Kardashian तक, जानिए उन सेलिब्रिटी को जिन्होंने 2021 में किया ब्रेक-अप

Kim Kardashian और Kanye West से लेकर Gigi Hadid और Zayn Malik तक, इस साल बहुत-सी हॉलीवुड जोड़ियां अलग हुई, कौन-कौन सी है ये जोड़िया चलिए डालते हैं एक नज़र...

3 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Dec 28, 2021

Gigi Hadid से लेकर Kim Kardashian तक, जानिए उन सेलिब्रिटी को जिन्होंने 2021 में किया ब्रेक-अप

Gigi Hadid से लेकर Kim Kardashian तक, जानिए उन सेलिब्रिटी को जिन्होंने 2021 में किया ब्रेक-अप

साल 2021 ब्रेक-अप और मेक-अप का साल रहा है। जहां कई हस्तियों ने अपने लंबे समय के लव-अफेयर को सगाई और शादी में बदला, तो वहीं कई अपने रिश्ते को सफल बनाने में नाकाम रहे। आइए जानते हैं कुछ हॉलीवुड की उन फेमस जोड़ियों के बारे में जिनका रोमांस साल 2021 के साथ ही खत्म हो गया।


गिगी हदीद और ज़ैन मलिको


मशहूर सुपर मॉडल गीगी हदीद (Gigi Hadid) और गायक जायन मलिक (Zayn Malik), हॉलीवुड के ये खूबसूरत कपल दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। 2015 में पहली बार कपल के रोमांस की अफवाह सामने आईं थी, जब दोनों अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड में एक साथ नजर आए थे। मगर यहा कपल अब अलग हो चुके हैं, इनके अलग होने की मुख्य वजह मॉडल की मां यानी योलान्डा हदीद (Yolanda Hadid) बताई जा रही हैं। मगर एक दूसरे से अलग होने के बाद भी जेन और जीजी, सितंबर 2020 में पैदा हुई अपनी बेटी काई की को-पैरेंटिंग जारी रखेंगे।


दुआ लीपा और अनवर हदीदी


कई स्रोत इस बात की पुष्टि हुई है कि दुआ लीपा और अनवर हदीद अलग हो गए हैं, Page Six की रिपोर्ट है कि मुताबिक अपने आपसी मतभेदों को मिटाने के लिए दोनों ने अपने रिश्ते को ब्रेक दिया है। एक सूत्र ने People को बताया, "दुआ और अनवर फिलहाल अपने रिश्ते से ब्रेक ले रहे हैं और दोनों अलग-अलग समय बिता रहे हैं।" सूत्र ने कहा, "वे अभी चीजों का पता लगा रहे हैं।"


कैमिला कैबेलो और शॉन मेंडेस

शॉन मेंडेस (Shawn Mendes) और कैमिला कैबेलो (Camila Cabello) ने अपने ब्रेकअप की घोषणा सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है। शॉन और कैमिला ने सालों की दोस्ती के बाद 4 जुलाई 2019 को अपने रिलेशनशिप की घोषणा की थी। दो साल तक ये कपल रिश्ते में रहे। जब ये दोनों रिलेशनशिप में थे उस दौरान कई खबरें आई-जैसे मेंडेस और कैमिलो ने शादी कर ली है। इनके फैंस इस जोड़ी को काफी पसंद भी करते थे। अब इनका ब्रेकअप हो चुका है।


किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट

शादी के सात साल बाद इस कपल ने अलग होने का फैसला किया। खबरों के अनुसार कान्ये वेस्ट एक मानसिक बीमारी बायपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे जिसके कारण किम के साथ उनकी रिलेशनशिप मुश्किल दौर से गुजर रही थी। किम फिर कान्यो को बहुत प्यार करती हैं और अलग नहीं होना चाहती हैं मगर परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने तलाक लेने का ये मुश्किल फैसला लिया।


एलोन मस्क और ग्रिम्स

मस्क (Elon Musk) और ग्रिम्स (Grimes) पहली बार मई 2018 में मिले थे और मई 2020 में उनका बेटा पैदा हुआ था। अपने बेटे के नाम को लेकर मस्क काफी चर्चा में रहे थे। अपने ब्रेकअप की वजह बताते हुए मस्क ने कहा, 'अक्सर ऐसा होता है कि स्पेसएक्स और टेस्ला में अपने काम की वजह से मैं ज्यादातर या तो टेक्सास में रहता हूं या फिर दूसरे देशों में ट्रैवल करता हूं। और ग्रिम्स का काम मुख्यत: लॉस एंजिलिस में है। वह और बेबी X अभी मेरे साथ ही रह रहे हैं।'

यह भी पढ़े - ऋतिक रोशन ने शर्टलेस सेल्फी से इंटरनेट पर लगाई आग
यह भी पढ़े - जब रैंप वॉक करते हुए खुल गई थी ड्रेस, कई सालों बाद भी मशहूर है इस मॉडल का Oops मोमेंट