2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Michael Jackson: 150 साल जीने की जिद्द और मरने से पहले 9 घंटे तक डांस, आज भी अनसुलझी है इस सुपरडांसर की मौत

Michael Jackson Death Anniversary: आज भले ग्रेट डांसर माइकल जैक्सन हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वह आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं। आइए आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

3 min read
Google source verification
msg891835523-24986.jpg

माइकल जैक्सन की मौत राज भी है रहस्य

Michael Jackson Death Anniversary: ‘किंग ऑफ पॉप’ कहे जाने वाले माइकल जैक्सन को दुनिया उनकी सिंगिंग और डांसिंग के लिए जानती है। यह बात सच है कि इस पॉपस्टार कि दुनिया भर में अपनी एक अलग ही पहचान है। आज भले ही माइकल इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी कमी हमेशा लोगों को खलेगी। बता दें, आज के ही दिन 25 जून 2009 को दिग्गज सुपरस्टार ने 50 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके करोड़ो फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं। आज तक फैंस इस बात को नहीं ढूंढ सके कि आखिर पॉप स्टार की मौत हुई कैसे।

अधूरी रह गई थी ख्वाहिश
माइकल जैक्सन को 150 साल जीना था लेकिन 50 साल की उम्र में ही उनकी मौत हो गई। खुद को जिंदा रखने के लिए वह काफी मेहनत करते थे। कहा जाता है कि उनके लिए 15 प्राइवेट डॉक्टर्स की एक टीम थी। वह टीम उनके लिए पर्सनल काम करती थी। इतना ही नहीं वह समय-समय पर चेकअप करवाते रहते थे। खुद को मौत से बचाने के लिए माइकल ऑक्सीजन के बेड पर सोते थे। इसके अलावा भी जानकारी के मुताबिक पॉपस्टार जब भी किसी बाहरी से मिलते थे तो दास्ताने और मास्क में ही मुलाकात करते थे। उन्हें मौत का बहुत खौफ था और इसलिए वह हर संभव सेफ्टी बरकरार रखते थे।

मौत के बाद ली गई माइकल जैक्सन की आखिरी तस्वीर IMAGE CREDIT:

सुपरस्टार का आज भी नहीं है कोई टक्कर
माइकल जैक्सन दुनिया में सबसे ज्यादा अवार्ड जीतने वाले सेलेब्स में से एक थे। मिली जानकारी के मुताबिक उनके नाम पर कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है। ऐसे में यह तो साफ है कि माइकल के टैलेंट को दुनिया पहचानती थी। उन्होंने खुद को खूबसूरत बनाने के लिए कई प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी और माइकल ने डांसिंग और सिंगिंग की दुनिया में कई बदलाव किए जो आज तक बरकरार हैं। बचपन से ही माइकल को संगीत का बहुत शौक था और यही वजह है कि 1964 में उन्होंने अपने भाई के पॉप ग्रुप को ज्वाइन कर लिया था। उन्हें खासा पॉपुलरिटी 1983 में उनकी एल्बम से मिली। इसके बाद माइकल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने नाम ताबड़तोड़ रिकॉर्ड दर्ज कर लिए।

कभी पूरा नहीं हो पाया माइकल का प्यार
प्रोफेशनल लाइफ में तो माइकल को बहुत नाम, कामयाबी और प्यार मिला, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में उनका प्यार कभी पूरा नहीं हो पाया। जी हां, माइकल जैक्सन ने साल 1994 में लिसा मैरी प्रेस्ली से शादी की थी, लेकिन दोनों का 19 महीने के बाद ही तलाक हो गया। इसके बाद साल 1997 में उन्होंने नर्स डेबी रोव से दूसरी शादी की। इससे उन्हें दो बच्चे प्रिंस माइकल और पेरिस माइकल कैथरीन हुए, लेकिन माइकल की यह शादी भी 1999 में टूट गई।

माइकल जैक्सन अपनी पत्नी के साथ IMAGE CREDIT:

माइकल जैक्सन की मौत पर अब भी सवाल
कोनराड मरे वह डॉक्टर है जो माइकल के साथ अंतिम समय में थे। उन्होंने ही माइकल को कमरे में देखा था हालांकि इस डॉक्टर के नाम से मामला तो हट गया लेकिन किंग ऑफ पॉप के फैन कभी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं कि यह मौत एक महज एक दुर्घटना है। दरअसल जिस रात माइकल की मौत हुई थी वह लगातार 9 घंटे तक रिहर्सल कर रहे थे क्योंकि उनका एक बड़ा कॉन्सर्ट था। जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पहले कहा गया कि यह हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई है, लेकिन दूसरे में कहा गया कि, उन्हें ड्रग्स के ओवरडोज लगाए गए थे। इसके बाद कोनराड पर भी सवाल उठाए गए लेकिन आज भी उनकी मौत महज एक मिस्ट्री है।