scriptnicole-richie-s-hair-catches-fire-as-she-celebrates-lit-40th-birthday | जन्मदिन का केक काट रही थीं हॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल रिची, तभी बालों में लग गई आग, वायरल हुआ वीडियो | Patrika News

जन्मदिन का केक काट रही थीं हॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल रिची, तभी बालों में लग गई आग, वायरल हुआ वीडियो

locationनई दिल्लीPublished: Sep 24, 2021 09:41:46 am

Submitted by:

Sunita Adhikari

हाल ही में निकोल रिची अपना ४०वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। जिसे उन्होंने धूमधाम से मनाया। लेकिन सेलिब्रेशन के दौरान वह हादसे का शिकार हो गईं और खुशियां चीख पुकार में बदल गईं।

nicole.jpg
nicole richie
नई दिल्ली। हर किसी के लिए उसका जन्मदिन बेहद खास होता है। इस मौके पर लोग अपने दोस्तों व परिवार के लोगों के साथ सेलिब्रेट करते हैं और केक काटते हैं। लेकिन सोचिए कि आप केक काट रहे हों और कभी केक पर लगी मोमबत्तियों से आपके बालों में आग लग जाए तो क्या होगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि हॉलीवुड एक्ट्रेस व टीवी पर्सनैलिटी निकोल रिची के साथ कुछ ऐसा हुआ है। हाल ही में उन्होंने अपना ४०वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। जिसे उन्होंने धूमधाम से मनाया। लेकिन सेलिब्रेशन के दौरान वह हादसे का शिकार हो गईं और खुशियां चीख पुकार में बदल गईं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.