31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Oscar के मंच पर Will Smith ने कॉमेडियन और होस्ट Chris Rock को जड़ा थप्पड़, लोगो ने समझा मजाक, मगर सच जान चौंक जाएंगे आप

बेस्ट एक्टर का ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले विल स्मिथ ने मंच पर ही कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया। विल स्मिथ को किंग रिचर्ड फ़िल्म के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर दिया गया है। हालाँकि, ये पूरा वाकया विल स्मिथ को अवॉर्ड मिलने से पहले का है।

3 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 28, 2022

Oscar के मंच पर Will Smith ने कॉमेडियन और होस्ट Chris Rock को जड़ा थप्पड़, लोगो ने समझा मजाक, मगर सच जान चौंक जाएंगे आप

Oscar के मंच पर Will Smith ने कॉमेडियन और होस्ट Chris Rock को जड़ा थप्पड़, लोगो ने समझा मजाक, मगर सच जान चौंक जाएंगे आप

94वें अकादमी ऑस्कर अवार्ड के दौरान एक अजीबोगरीब वाक्य देखने को मिला। जब ऑस्कर विजेताओं को ट्रॉफी दी जा रही थी, तभी कॉमेडियन क्रिस रॉक को मंच पर थप्पड़ पड़ गया। ये थप्पड़ बेस्ट एक्टर का ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले विल स्मिथ ने ही मारा था। यह नजारा देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।

इस घटना को देखते लोग सोचने लगे कि यह रियल था या स्क्रिप्टेड। इस घटना की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हॉलीवुड एक्‍टर Will Smith कॉमेड‍ियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारते हुए नज़र आ रहे हैं।

दरअसल, क्रिस रॉक ने जब ऑस्कर के स्टेज पर विल स्मिथ की वाइफ का मजाक उड़ाया तो विल स्मिथ ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। रिपोर्ट के मुताबिक हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने अपनी पत्नी जैडा पिंकेट-स्मिथ के बारे में मजाक बनाने के लिए कॉमेडियन क्रिस रॉक को घूंसा मारा था। हालांकि थप्पड़ मारने के थोड़ी देर बार ही विल स्मिथ ने माफी भी मांगी और कहा कि प्यार में आप पागल हो जाते हैं।

क्रिस रॉक ने विल की पत्नी ज़ेडा पिंकेट के गंजेपन पर टिप्पणी की थी और ऐसे में उन्हें गुस्सा आ गया। दरअसल जेंडा को एलोपेसिया बीमारी है, जिसकी वजह से सिर में जगह-जगह से बाल बिल्कुल गायब हो जाते हैं। क्रिस ने ऑस्कर के मंच पर कहा कि फिल्म 'जी.आई, जेन 2' में उन्हें गंजेपन की वजह से ही कास्ट किया गया है। यह बात विल को बेहद खराब लगी। जीआई जेन 1997 में आई फिल्म थी। इसमें मुख्य किरदार निभा रही अभिनेत्री डेमी मूर ने अपना सिर मुंडवा लिया था।

थप्पड़ जड़ने के बाद विल स्मिथ अपनी सीट पर जाकर बैठे और वहीं से चिल्लाते हुए क्रिस रॉक से कहा कि वो उनकी पत्नी का नाम न लें। हालाँकि, इसके बाद क्रिस रॉक मंच पर बने रहे और उन्होंने माहौल को सामान्य करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, "ये टेलीविज़न इतिहास में सबसे बेहतरीन रात होगी।" जेडा पिंकेट कई इंटरव्यूज़ में ये बता चुकी हैं कि बाल झड़ने की समस्या गंभीर होने की वजह से उन्हें सिर मुंडवाना पड़ा।

इसके बाद विल स्मिथ को किंग रिचर्ड फ़िल्म के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला। अपने भाषण में विल स्मिथ रो पड़े और मंच पर क्रिस रॉक को मारने के लिए माफ़ी मांगी। भाषण में उन्होंने अवॉर्ड सेरेमनी में हुई इस घटना पर खेद जताते हुए कहा,"मैं एकेडमी से माफ़ी मांगता हूं, मैं अपने सभी नॉमिनेटेड साथियों से माफ़ी मांगना चाहता हूं।"


बता दें कि हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ ने 'किंग रिचर्ड' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की ऑस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। अभिनेता ने अपने पिता रिचर्ड विलियम्स की कहानी को दर्शाने के लिए उन पर भरोसा जताने को लेकर टेनिस स्टार वीनस और सेरेना विलियम्स को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें: क्या है ऑस्कर का असली नाम, आखिर क्यों नहीं होता इस अवॉर्ड को जीतने वालों का ट्रॉफी पर हक, क्या है इसका इतिहास?


बात करें फिल्म की कहानी की तो, विल स्मिथ की फिल्म 'किंग रिचर्ड' एक ऐसे पिता की कहानी है, जो अपनी बेटियों के जन्म से पहले ही 78 पेज का उनका पूरा करियर प्लान लिख डालता है। फिल्म के निर्देशक रीनाल्डो मारकस ग्रीन हैं, जबकि इसे जैक बैलिन ने लिखा है।

यह भी पढ़ें: Oscar 2022: 94वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुईं थी ये फिल्में, जानिए कौन बना Winner