27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Oscars Awards 2019: कब हुई आॅस्कर अवॉर्ड की शुरूआत, जानिए इससे जुड़ी 10 दिलचस्प बातें

इस बार कुल 8 फिल्में बेस्ट पिक्चर की रेस में हैं। साल 1929 में ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत हुई।

3 min read
Google source verification
Oscars Awards

Oscars Awards

सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड का 91वां संस्करण का आयोजन 24 फरवरी को होगा। लॉस एंजलिस हॉलीवुड के डॉलबी थिएटर में इसका आयोजित किया जाएगा। भारत में 25 फरवरी को भारतीय समयानुसार ये सुबह 5:30 बजे प्रसारित किया जाएगा। शुरुआत में रेड कार्पेट का टेलीकास्ट होगा। इसके बाद 7 बजे से अवॉर्ड फंक्शन शुरू होगा। भारत में ऑस्कर अवॉर्ड्स स्टार मूवीज चैनल में टेलिकास्ट होंगे।

इस बार कुल 8 फिल्में बेस्ट पिक्चर की रेस में हैं। साल 1929 में ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत हुई। भारत की तरफ से विदेश भाषा की कैटेगरी में इस बार फिल्म 'विलेज रॉकस्टार' को भेजा गया था। हालांकि, ये फिल्म अब रेस से बाहर हो चुकी है। ये असमी भाषा की फिल्म है।

ऑस्कर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें ....


— एड्रीन ब्रॉडी (29) सबसे कम उम्र में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाने वाले एक्टर हैं। जबकि हेनरी फॉन्डा (76) ने सबसे अधिक उम्र में यह अवॉर्ड पाया।

— ऑस्कर के इतिहास में अभी तक सबसे अधिक नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म 'टाइटेनिक' है। इस फिल्म को 14 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था।

— बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड पाने वाली सबसे लंबी अवधि की फिल्म के तौर पर 'गॉन विद द विंड' का नाम शामिल है। यह फिल्म 234 मिनट की है।

— इस साल सबसे लंबी अवधि की फिल्मों में 'वार हॉर्स' (146 मिनट) और 'द हेल्प' (140 मिनट) शामिल है।

— ऑस्कर के इतिहास में सबसे सफल फिल्म 'बेन-हर', 'टाइटेनिक' और 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिटर्न ऑफ द किंग' रही हैं। तीनों फिल्मों को 11-11 ऑस्कर मिले, जबकि सिर्फ 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' ने सभी कैटेगरी में अवॉर्ड जीते।

— साल 1929 से लेकर अभी तक ऑस्कर में सबसे अनलकी फिल्मों के तौर पर 1978 में रिलीज फिल्म 'द टर्निंग प्वॉइंट' और 1986 में रिलीज फिल्म 'द कलर पर्पल' का नाम आता है। 11-11 नॉमिनेशन के बावजूद इन दोनों फिल्मों को एक भी ऑस्कर नसीब नहीं हुआ।

— एक्टर कैटेगरी में सबसे अधि‍क अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म 'लुक नो फर्दर दैन नेटवर्क' (1976) और 'ए स्ट्रीटकार नेम्ड डिजायर' (1951) है। दोनों ने तीन-तीन एक्टर कैटेगरी अवॉर्ड जीते।

— एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप सबसे अधि‍क 14 बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई हैं।

— कैथरीन हेपबर्न ने सबसे अधि‍क चार बार बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता है।

— बीते 11 वर्षों में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड पाने वाली 7 एक्ट्रेस को यह अवॉर्ड रीयल लाइफ कैरेक्टर्स प्ले करने के कारण मिला है।

— 'डार्क नाइट' के लिए हीथ लेजर की जीत से पहले, पीटर फिंच एकमात्र ऐसे एक्टर थे जिन्हें मरणोपरांत अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।