
Pamela Anderson wedding
मुंबई। कनाडाई-अमरीकन एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ( Pamela Anderson ) ने अपने बाॅडीगार्ड डैन हैहस्ट ( Dan Hayhurst ) से गुपचुप शादी रचा ली है। 53 वर्षीय एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा हाल ही किया है। पामेला को प्लेबाॅय मैगजीन में फीचर होने और ’बेवाच’ मूवी के लिए जाना जाता है। पामेला इंडियन रियलिटी शो ’बिग बास’ ( Bigg Boss 14 ) के 2010 में प्रसारित चैथे सीजन में गेस्ट के रूप में आ चुकी हैं।
निजी समारोह में की शादी
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, ’बेवाच’ की पूर्व स्टार कोविड लॉकडाउन के दौरान बॉडीगार्ड हैहस्र्ट के प्यार में पड़ गईं। उन्होंने क्रिसमस ईव के मौके पर कनाडा के वैंकूवर द्वीप स्थित अपने घर में निजी समारोह में शादी की। कई खबरों में इसे उनकी चैथी शादी बताया गया है। हालांकि ’द रोड रेयाॅन शो’ का दावा है कि यह उनकी छठी शादी है। सबसे पहले उन्होंने 1995 में टाॅमी से शादी की। यह 1998 तक चली। फिर किड राॅक से 2006 में शादी की, जो 2007 तक चली। इसके बाद रिक सलोमोन से 2007 में और फिर 2015 में फिर से विवाह रचाया। इसके बाद पामेला ने प्रोड्यूसर जान पीटर्स से विवाह रचाया। इस तरह ये पांच शादियां वे कर चुकी हैं। डैन से उनकी शादी छठी मानी जा रही है। हालांकि रिक सलोमोन के साथ दो बार विवाह को छोड़ दें, तो ये एक्ट्रेस की पांचवी शादी है।
’एक साल में मिला 7 साल का प्यार’
एंडरसन ने डेली मेल टीवी से कहा, ’मैं ठीक उसी जगह पर हूं, जहां मुझे होना चाहिए, एक ऐसे आदमी की बाहों में जो मुझे सच्चा प्यार करता है। इस एक साल ने एक साथ सात साल की तरह महसूस कराया है। एंडरसन ने शादी की तस्वीर और वीडियो ऑनलाइन साझा की हैं। दोनों की मुलाकात पिछले साल लाॅकडाउन के दौरान हुई थी। तब से ही दोनों साथ हैं और इस दौरान उनका प्यार भी पनपा।
सोशल मीडिया को कहा अलविदा
पामेला ने 26 जनवरी को एक बड़ी घोषणा की। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में कहा कि वह सोशल मीडिया छोड़ रही हैं। इसके बाद से उनके इंस्टाग्राम और ट्विटर पर कोई ताजा पोस्ट नहीं है। हालांकि पामेला ने अपने अकाउंट डिलीट नहीं किए हैं। पामेला ने अपनी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,’ यह ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मेरी आखिरी पोस्ट है। मुझे सोशल मीडिया में कभी रूचि थी ही नहीं, अब जब मैंने अपना जीवन सैटल कर लिया है। मैं अपना समय पढ़ने और प्रकृति के समीप रहने के लिए दूंगी।’
Published on:
28 Jan 2021 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
