script‘I Can’t breath’ आंदोलन में शामिल हुए Priyanka Chopraऔर Nick Jonas, George Floyd के लिए मांगा न्याय | Priyanka Chopra And Nick Jonas Join I cant Breath Movement | Patrika News
हॉलीवुड

‘I Can’t breath’ आंदोलन में शामिल हुए Priyanka Chopraऔर Nick Jonas, George Floyd के लिए मांगा न्याय

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) और निक जोनास ( Nick Jonas ) नस्लभेद आंदोलन में हुए शामिल
जॉर्ज फ्लॉयड ( George Floyd Death ) की मौत पर मांगा न्याय

Jun 05, 2020 / 10:48 am

Shweta Dhobhal

Priyanka Chopra And Nick Jonas Join I cant Breath Movement

Priyanka Chopra And Nick Jonas Join I cant Breath Movement

नई दिल्ली। इन दिनों अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड ( George Floyd Death ) की हत्या करने पर लोगों प्रदर्शन करने के लिए सड़को पर आ चुके हैं। रोज़ाना सोशल मीडिया ( Social Media ) पर कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रही हैं। जिसमें लोगों की भारी भीड़ और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प होती नज़र आती है। भारत में इस बात का विरोध किया जा रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स ( Bollywood Celebs ) ने भी मंगलवार के दिन सोशल मीडिया पर काले रंग की तस्वीर पोस्ट कर #Blackout Tuesday मनाया था। अब अमेरिका में हो रहे इस प्रदर्शन में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) और उनके पति निक जोनास ( Nick Jonas ) भी शामिल हो गए हैं। निक ने 4 जून को दो ट्वीट किए हैं। चलिए बताते हैं इस पूरी घटना पर उनका क्या कहना है।

https://twitter.com/nickjonas/status/1268257967859621888?ref_src=twsrc%5Etfw

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर निक ने ट्वीट ( Nick Jonas Tweet ) करते हुए लिखा- इस खबर से प्रियंका और उनका मन काफी भारी है। इस आंदोलन से देश और दुनियाभर में असमानताओं की वास्तविकता झलक रही है। प्रणालीगत नस्लभेद, कट्टरता और बाहिष्कार बहुत लंबे से चलता आ रहा है, लेकिन मौन धारण किए रहना न केवल इसे मजबूत बनाता है, बल्कि इसे आगे बढ़ाने की अनुमति देता है। वहीं निक ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि उन्होंने इक्वल जस्टिस इनिशिएटिव और और अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन के लिए दान दिया है। उन्होंने कहा, ‘एक्शन लेने का वक्त अभी है। मैं नस्लवादी नहीं हूं, सिर्फ इतना कहना अब काफी नहीं। हमें वह सब काम करने चाहिए जो नस्लभेद के खिलाफ हो और अश्वेत समुदाय के साथ खड़ा होना चाहिए।’

https://twitter.com/eji_org?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें 25 मई 2020 को अमेरिका के मिनीपोलिस अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड को पुलिस अधिकारी द्वारा आठ मिनट तक घुटने से दबाने की वजह से शख्स की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना में तीन और अफसर शामिल थे। इनके नाम हैं- थॉमस लेन ( thomas lane ), जे. एलेक्जेंडर ( J. Alexander ) और टोउ थाओ ( Tou Thao )। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर जब वीडियो वायरल ( Video Viral ) हुई तो देखा गया कि वह जॉर्ज पुलिस अधिकारी से कह रहे थे कि I Can’t breath। वीडियो के बाद से देश में हिंसक प्रदर्शन जारी हो गए।

Home / Entertainment / Hollywood News / ‘I Can’t breath’ आंदोलन में शामिल हुए Priyanka Chopraऔर Nick Jonas, George Floyd के लिए मांगा न्याय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो