31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉमेडियन Chris Rock को थप्पड़ मारने पर इस एक्ट्रेस ने की हॉलीवुड एक्टर Will Smith की तारीफ

विल स्मिथ को फिल्म 'किंग रिचर्ड' के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है, मगर इस अवॉर्ड के मिलने से पहले उन्होंने कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद से बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के स्टार्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 29, 2022

कॉमेडियन Chris Rock को थप्पड़ मारने पर इस एक्ट्रेस ने की हॉलीवुड एक्टर Will Smith की तारीफ

कॉमेडियन Chris Rock को थप्पड़ मारने पर इस एक्ट्रेस ने की हॉलीवुड एक्टर Will Smith की तारीफ

ऑस्कर अवॉर्ड्स में थप्पड़ कांड के बाद विल स्मिथ ने खूब सु्र्खियां बटोर लीं। एक्टर को इस अवॉर्ड नाइट में बेस्ट एक्टर का भी अवॉर्ड मिला था लेकिन इस थप्पड़ कांड के बाद उनकी ये खुशी थोड़ी धूमिल सी होती नजर आई। अवॉर्ड से ज्यादा हर तरफ हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ कॉमेडियन क्रिस रॉकको स्टेज पर थप्पड़ मारने को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं। इसी घटना के बाद से लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में टिफनी हैडिश का नाम भी जुड़ गया है।

आपको बता दें, 94वें ऑस्कर सेरेमनी पर अभिनेता विल स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया था क्योंकि वो उनकी पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ को लेकर मजाक कर रहे थे जो एक्टर को पसंद नहीं आया। इस घटना पर ब अमेरिका की मशहूर कॉमेडियन और अभिनेत्री टिफनी हैडिश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विल स्मिथ के रिएक्शन की तारीफ की है।


अंग्रेजी वेबसाइट पीपल मैगजीन को इंटरव्यू देने के दौरान टिफनी हैडिश ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है कि एक व्यक्ति अपनी पत्नी के लिए खड़ा है। एक महिला के लिए सबसे खास चीज यहीं होती है जब उसका पति उसके साथ खड़ा है, जिसकी वजह से वो सुरक्षित महसूर करती है। विल स्मिथ ने वहीं किया जो एक पति को करना चाहिए।"

टिफनी ने आगे कहा, "उस दौरान जो भी हुआ वो पूरी घटना बहुत ही खूबसूरत थी। हो सकता है कि दुनिया को यह पसंद न आया हो, और इस पर सवाल भी उठाते होगें। लेकिन मेरे लिए यह सबसे खूबसूरत चीज थी जो मैंने शायद ही कभी देखा हो। क्योंकि इस घटना ने मुझे विश्वास दिला दिया कि अभी भी ऐसे पुरुष दुनिया में मौजूद हैं जो अपनी पत्नी को इतना प्यार करते हैं और उसकी परवाह करते हैं।"

आपको बता दें, क्रिस रॉक ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी को होस्ट कर रहे थे, अपनी होस्टिंग के दौरान उन्होंने विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन पर कमेंट करते कहा कि, 'जेडा G.I. Jane 2 का इंतजार नहीं कर सकतीं, क्योंकि फिल्म में लीड एक्ट्रेस का लुक बाल्ड (गंजा) था'।

यह भी पढ़ें: ऑस्कर में हुए विल स्मिथ के थप्पड़ कांड पर बोले सलमान खान, 'मजाक लिमिट में करना चाहिए, लेकिन...'

बता दें कि स्मिथ की पत्नी जेडा ने Alopecia नाम की गंजेपन की बीमारी की वजह से अपने सारे बाल हटवा दिए हैं। यह सुनकर स्मिथ को गुस्सा आ गया और उन्होंने बीच फंक्शन क्रिस रॉक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि बाद में विल स्मिथ ने क्रिस रॉक से अपनी इस गलती के लिए माफी भी मांगी। यह तो थी टिफनी हैडिश की राय, मगर इस घटना पर आपकी क्या राय है?

यह भी पढ़ें: 'मैंने लाइन क्रॉस कर दी, मैं गलत था', अपनी गलती पर पछता रहे Will Smith ने जारी किया माफीनामा