
Top Gun Sequel Trailer
हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिटनेस को देखकर लगता ही नहीं है कि उन्होंने उम्र के साढ़े पांच दशक पूरे कर लिए हैं। कुछ ही समय पहले वे 'मिशन इम्पॉसिबल' में खतरनाक स्टंट के चलते चर्चा में थे और अब उनकी सुपरहिट फिल्म 'टॉप गन' के सीक्वल का ट्रेलर रिलीज हुआ है।
बता दें कि 'टॉप गन' साल 1986 में रिलीज हुई थी और अब 34 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है। फिल्म में टॉम फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बने हैं। हैरतअंगेज एक्शन की भरपूर डोज इस फिल्म को खास बनाती है। फिल्म में टॉम क्रूज ने फिल्म के स्टंट खुद किए हैं। टॉम ने बताया कि ट्रेलर में दिखाई गई पूरी फ्लाइंग रियल है और यह फिल्म एविएशन के लिए एक लव लेटर जैसी है। इस फिल्म को बनाने के लिए अमरीकन नेवी के साथ नजदीकी से काम किया गया है। फिल्म का बजट 140 मिलियन डॉलर्स यानि करीब 964 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
फिल्म में लुईस पुलमैन, जोसेफ कोसिन्सकी, ग्लेन पॉवेल, जेनिफर कॉनली जैसे एक्टर्स काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म के म्यूजिक स्कोर पर लेजेंडरी म्यूजिशियन हैंस जिमर और हैरोल्ड फाल्टरमेयर ने काम किया है। फिल्म 26 जून 2020 को रिलीज होने जा रही है।
Published on:
20 Jul 2019 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
