
ये Online साइट AC पर दे रही है भारी डिस्काउंट, जल्दी करें मौका हाथ से न जाए निकल
नई दिल्ली: तपती गर्मी का कहर जारी है ऐसे में घर के अंदर या बाहार दोनों जगह रह पाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में दिल करता है कि घर के अंदर एसी चला करके बैठे रहें, लेकिन बजट न होने की वजह से एसी नहीं खरीद पाते है और गर्मी में ही रहना पड़ता है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे ऑनलाइन साइट की जानकारी देंगे जहां आप बेदह कम दाम में 3 स्टार एसी खरीद सकते हैं और इस चिलचिलाती गर्मी में राहत पा सकते हैं।
Voltas 1.5 Ton
Paytm Mall पर Voltas के 3 Star Inverter (2018) Split AC को मात्र 37,490 रुपए में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 54,990 रुपए है। इसके फीचर की बात करें तो इसमें स्लिप मोड, ऑटो रिस्टार्ट, टाइमर समेत कई दमदार फीचर्स शामिल है। इसे खरीदने पर एक साल की वारंटी भी मिल रही है। वहीं नो ईएमआई कॉस्ट का भी ऑफर है।
Carrier 18K Durafresh 1.5 Ton
Carrier के 3 star (2018) Split AC (CAS18DF3N8F0) को मात्र 34,976 रुपए में Paytm Mall से खरीद सकते हैं, जबकि इसकी मार्केट कीमत 50,000 रुपए है और इसे खरीदने पर एक साल की वारंटी भी दी जा रही है। वहीं इस एसी को ईएमआई के तहत भी ऑनलाइन खरीद सकते है। बता दें कि ईएमआई पर किसी तरह का ब्याज नहीं लगेगा।
Whirlpool 1.5 Ton
Whirlpool के 3 Star Split AC (MAGICOOL 3S COPR INVERTER) को 32 फीसदी डिस्काउंट के साथ 33,402 रुपए में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी मार्केट कीमत 48,990 रुपए है। Paytm Mall से इसे भी नो ईएमआई कॉस्ट के तहत ले सकते हैं। साथ ही एक साल की वारंटी भी मिलेगी।
Hitachi 1.5 Ton
Hitachi के 3 star (2017) Split AC (Waza - rsd318eaea) को Paytm Mall से 32 फीसदी डिस्काउंट के साथ 34,990 रुपए में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी एमआरपी 51,090 रुपए हैं। इसपर एक साल की वारंटी भी मिल रही है साथ ही नो ईएमआई कॉस्ट पर भी खरीद सकते हैं। यानी यह सौदा काफी धमाकेदार है और गर्मी में आपको चिल करने वाला है।
Whirlpool 1 Ton
यह 3 Star (2018) Split AC (MGCL DLXCOPR) एसी है। इसे ग्राहक सफेद रंग में खरीद सकते है। Paytm Mall इसपर 35 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है यानी इसकी खरदीने वाली कीमत 25,120 रुपए है। वहीं इसकी मार्केट कीमत 38,600 रुपए है। इसपर भी एक साल की वारंटी है और साथ ही इसमें स्लिप मोड, ऑटो रिस्टार्ट, टाइमर समेत कई दमदार फीचर भी मिल रहे हैं।
Updated on:
01 Jun 2018 11:52 am
Published on:
01 Jun 2018 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
