scriptBlaupunkt Launch All New Sigma Series 40 inch Android TV on Flipkart Big Saving Days Sale | सिर्फ 13,499 रुपये में Blaupunkt ने पेश किया नया 40 इंच का Android TV, अभी मिलेगा 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट | Patrika News

सिर्फ 13,499 रुपये में Blaupunkt ने पेश किया नया 40 इंच का Android TV, अभी मिलेगा 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट

Published: May 02, 2023 03:48:24 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Blaupunkt TV: इस नए टीवी में आपको कई अच्छे फीचर्स भी मिलते हैं। इसका ब्राइट डिस्प्ले आपके टीवी देखने के अनुभव को बेहतर करेगा। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 300 Nits की है। यह एक बेजेललेस स्मार्ट टीवी है।

tv.jpg

Blaupunkt Sigma Series: अगर आप इस समय एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके खबर आपके लये गुड न्यूज़ का काम करेगी। Blaupunkt ने अपने ग्राहकों के लिए नया 40 इंच का स्मार्ट टीवी लॉन्च किया गया है। इस टीवी की कीमत इसका एक बड़ा प्लस पॉइंट है और यह कीमत मार्केट में तहलका मचा सकती है। इस नए टीवी का डिजाइन प्रीमियम तो है साथ ही इसमें कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है ऑल न्यू सिग्मा सीरीज की 40 इंच को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। कंपनी की तरफ से इस टीवी पर काफी तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। Blaupunkt का यह टीवी Sony, LED, Samsung, Haier TV, realme TV, Xiaomi TV और Oneplus को कड़ी टक्कर दे सकता है।




Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.