scriptThomson 50 Smart TV at just Rs 7999 on Flipkart check all offers here | सिर्फ 7999 में 50 इंच का Smart TV, जल्दी करें वरना हाथ से निकल जाएगी डील | Patrika News

सिर्फ 7999 में 50 इंच का Smart TV, जल्दी करें वरना हाथ से निकल जाएगी डील

Published: Apr 21, 2023 01:31:33 pm

Submitted by:

Bani Kalra

TV Offers: Flipkart पर इन टीवी स्मार्ट टीवी पर कई अच्छे ऑफर्स चल रहे हैं.... Thomson से लेकर Blaupunkt कंपनी के टीवी पर आपको काफी अच्छी डील मिल जायेगी, और 27,999 रुपये वाला 50 इंच का स्मार्ट टीवी आप 7999 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं।


best_tv_offer_final.jpg


Best TV offers on Flipkart:
इन दिनों देश में लोग IPL2023 को एन्जॉय कर रहे हैं, जबकि OTT पर नई-नई फिल्मों का भी मज़ा लिए जा रहा है। लेकिन इन सबका मज़ा किसी छोटे से टीवी में नहीं बल्कि बिग स्क्रीन टीवी पर आता है। लेकिन बड़े टीवी तो काफी महंगे होते हैं जिसकी वजह से हर कोई ग्राहक इन्हें खरीद नहीं सकता। लेकिन यह अब संभव हो सकता है। Flipkart पर इन टीवी स्मार्ट टीवी पर कई अच्छे ऑफर्स चल रहे हैं.... Thomson से लेकर Blaupunkt कंपनी के टीवी पर आपको काफी अच्छी डील मिल जायेगी, और 27,999 रुपये वाला 50 इंच का स्मार्ट टीवी आप 7999 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं इस डील के बारे में...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.