Published: Apr 21, 2023 01:31:33 pm
Bani Kalra
TV Offers: Flipkart पर इन टीवी स्मार्ट टीवी पर कई अच्छे ऑफर्स चल रहे हैं.... Thomson से लेकर Blaupunkt कंपनी के टीवी पर आपको काफी अच्छी डील मिल जायेगी, और 27,999 रुपये वाला 50 इंच का स्मार्ट टीवी आप 7999 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं।
Best TV offers on Flipkart: इन दिनों देश में लोग IPL2023 को एन्जॉय कर रहे हैं, जबकि OTT पर नई-नई फिल्मों का भी मज़ा लिए जा रहा है। लेकिन इन सबका मज़ा किसी छोटे से टीवी में नहीं बल्कि बिग स्क्रीन टीवी पर आता है। लेकिन बड़े टीवी तो काफी महंगे होते हैं जिसकी वजह से हर कोई ग्राहक इन्हें खरीद नहीं सकता। लेकिन यह अब संभव हो सकता है। Flipkart पर इन टीवी स्मार्ट टीवी पर कई अच्छे ऑफर्स चल रहे हैं.... Thomson से लेकर Blaupunkt कंपनी के टीवी पर आपको काफी अच्छी डील मिल जायेगी, और 27,999 रुपये वाला 50 इंच का स्मार्ट टीवी आप 7999 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं इस डील के बारे में...