1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज का पंचांग 6 मार्च 2019: आज जन्म लेने वाले बच्चों के रख दें ये नाम, खुल जाएगा भाग्य

आज का पंचांग 6 मार्च 2019

2 min read
Google source verification
aaj ka panchang

आज का पंचांग 6 मार्च 2019: आज जन्म लेने वाले बच्चों के रख दें ये नाम, खुल जाएगा भाग्य

ज्योतिष गुलशन अग्रवाल

आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम सी, सू, से, सो अक्षरों पर रख सकते हैं। आज जन्में बच्चों का जन्म तांबे के पाए में होगा। सूर्योदय से लेकर संपूर्ण दिवस पर्यन्त तक कुंभ राशि रहेगी। आज जन्म लिए बच्चे शरीर से उन्नत होंगे। सामान्यतः इनका भाग्योदय करीब 22 वर्ष की आयु में होगा। ऐसे जातक शिक्षाविद्ध व मार्गदर्शक होंगे। प्रायः स्पष्टवादी व समाजवादी होंगे।परद्रव्यहरण की मनोवृत्ति रहेगी। कुंभ राशि में जन्में जातक को सरल स्वभाव को नहीं छोड़ना चाहिए। प्रत्येक कार्य में चतुरता रखना चाहिए।

तिथि

सूर्योदय से रात्रि 09.33 मिनट तक पूर्णा संज्ञक अमावस तिथि रहेगी। पश्चात नंदा संज्ञक एकम तिथि लगेगी। अमावस्या में पितृगण पूजित होने पर सदेव प्रसन्न होकर प्रजावृद्धि, धन-रक्षा, आयु तथा बल शक्ति प्रदान करते हैं।प्रतिपदा तिथि में अग्निदेव की पूजा करके अमृतरूपी घृत का हवन करें तो उस हवि से समस्त धान्य और अपरिमित न की प्राप्ति होती है।

नक्षत्र

सूर्योदय से सांयः 06.12 मिनट तक चर चल शतभिषा नक्षत्र रहेगा। पश्चात उग्र करूण पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र लगेगा। राज्याभिषेक, पद और शपथ ग्रहण, सरकारी कर्मियों की नियुक्ति, राजनीतिक संगोष्ठी आदि कार्य शातभिषा नक्षत्र में निर्विवाद किए जा सकते हैं। मकान, दुकान, मठ, मंदिर, छत, कुंआ, सड़क और जल संबंधी कार्य शतभिषा एवं पूर्वा भाद्रपद दोनों नक्षत्र में करना शुभ रहता है।

योग

सूर्योदय से दोपहर 03.23 मिनट तक सिद्ध पश्चात सांध्य योग लगेगा। सिद्ध योग के स्वामी भगवान कार्तिकेय हैं, जबकि सांध्य योग के स्वामी सावित्री देवी मानी जाती हैं।

विशिष्ट योग

दोनो ही योग बेहद शुभ माने जाते हैं। इसमें किसी भी कार्य के पूर्ण होने की प्रबलता रहती है। सिद्ध योग में संकल्पित कार्य किए जा सकते हैं। सामाजिक कार्य के लिए साध्य योग ठीक रहता है।

आज का शुभ मुहूर्त

आज के दिन किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करने से बचना चाहिए।

श्रेष्ठ चौघड़िए

प्रातः 06.45 मिनट से 09.40 मिनट तक क्रमशः लाभ व अमृत के चौघड़िया रहेंगे। प्रातः 11.08 मिनट से दोपहर 12.35 मिनट तक शुभ का चौघड़िया रहेगा एवं दोपहर 03.30 मिनट से सांयः 06.26 मिनट तक क्रमशः चंचल व लाभ के चौघड़िया रहेंगे।

करण

सूर्योदय से प्रातः 08.21 मिनट तक चतुष्पद नामक करण रहेगा। पश्चात नाग नामक करण लगेगा। इसके पश्चात किंस्तुघ्न नामक करण लगेगा।

व्रतोत्सव

व्रत/पर्वः देवपितृ कार्य की फाल्गुन अमावस्या। शिवखप्पर पूजा। अर्धरात्रि 05.34 मिनट पर राहु एवं केतु ग्रह क्रमशः मिथुन एवं धनु राशि में प्रवेश करेंगे।

चंद्रमाः सूर्योदय से लेकर संपूर्ण दिवस पर्यन्त तक चंद्रमा वायु तत्व की कुंभ राशि में रहेंगे।

पंचकः पंचक जारी रहेंगे।

दिशाशूलः उत्तर दिशा में। अगर हो सके तो आज अत्तर दिशा में की जाने वाली यात्रा को टाल दें।

राहु कालः दोपहर-12.35.40 से 02.03.15 तक राहु काल वेला रहेगी। इस समय में शुभ कार्यों को करने से बचना चाहिए।